Ola ने Independence Day पर अपने ग्राहकों को धमाकेदार तोहफा दिया है. कंपनी ने आज अपने Customer Day 2023 लाइव इवेंट के दौरान 5 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं. इनमें S1 Pro, S1 Air, S1 X+, S1 X और S1 X (2kWh)।
इसके अलावा कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) के लिए नया अपडेट MoveOS जारी भी किया है, जिस पर कंपनी दावा करती है कि ये अब तक का सबसे बड़ा अपडेट है. इवेंट के दौरान कंपनी ने 4 नए कन्सेप्ट की इलेक्ट्रिक बाइक अनवील की हैं. आइए जानते हैं कैसे काम करेगा कंपनी का नया अपडेट MoveOS।
Ola Electric के मुताबिक, Ola S1 Pro हायर स्पीड, एन्हांस्ड रेंज से लैस है. Ola S1 Air के स्पेसिफिकेशन पिछले साल लॉन्च हुए स्कूटर की तरह ही है. Ola S1 X को तीन मॉडल्स S1 X+, S1 X और S1 X (2kW) में पेश किया है।
S1 Pro: ₹1,47,499
S1 Air: ₹1,19,999
S1 X+: ₹1,09,99 (Introductory price: ₹99,999 Up till Aug 21)
S1 X: ₹99,999 (introductory price: Rs 89,999 up till Aug 21)
S1 X (2kwh): ₹89,999 (introductory price: Rs 79,999 up til Aug 21)
बता दे सेकेंड जनरेशन Ola S1 Pro की बिक्री आज से शुरू हो गई है। इस स्कूटरों की डिलीवरी सितंबर के मिड में शुरू हो जाएगी। इसके अलावा सेकेंड जनरेशन Ola S1 X, S1 X+, और S1 X (2kW) के खरीददारों को ये स्कूटर दिसंबर महीने में मिलने शुरू हो जाएंगे।