UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 14 IAS अफसरों का तबादला, इन जिलों के DM बदले

यूपी में शुक्रवार की देर रात बड़ा फेरबदल हुआ है। योगी सरकार ने शुक्रवार को देर रात नौ जिलों बिजनौर, कानपुर देहात, ललितपुर, रामपुर, संतकबीरनगर, मिर्जापुर, एटा, बस्ती और कुशीनगर के जिलाधिकारियों समेत 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया।

मिर्जापुर के डीएम उमेश मिश्र को कुशीनगर, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर को संतकबीरनगर, रामपुर के डीएम रवींद्र कुमार मंदार को बिजनौर का डीएम बनाया गया है।

trancefar.jpg

आईएएस अक्षय त्रिपाठी को ललितपुर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। आईएएस प्रियंका निरंजन को मिर्जापुर का जिलाधिकरी बनाया गया है। प्रियंका निरंजन अभी तक बस्ती की डीएम थीं। प्रियंका की अब जगह मिर्जापुर की डीएम रहीं दिव्या मित्तल को बस्ती का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। ललितपुर के जिलाधिकारी रहे आलोक सिंह को कानपुर देहात का डीएम बनाया गया है।
मालूम हो कि उमेश मिश्रा बिजनौर के डीएम पद पर कार्यरत थे. अब रविन्द्र कुमार मंदर को बिजनौर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. रविन्द्र कुमार मौजूदा समय में रामपुर के डीएम थे. उनकी जगह एटा के डीएम रहे अंकित कुमार अग्रवाल को रामपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है. वहीं, प्रेम रंजन सिंह का एटा जिलाधिकारी के पद पर तबादला कर दिया गया है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles