IND vs PAK: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, ये हैं दोनों टीम्स की प्लेइंग-11

IND vs PAK: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी,  ये हैं दोनों टीम्स की प्लेइंग-11

एशिया कप 2023 के ग्रुप ए का दूसरा मुक़ाबला मेजबान पाकिस्तान और प्रतिद्वंद्विता भारत के बीच खेला जा रहा है। श्रीलंका के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे ऑस हाईवोल्टेज मुक़ाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

एशिया कप के शुरुआती मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज के.एल. राहुल टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में उनके स्थान पर विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन को मौका दिया गया है। किशन मध्य क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके अलावा प्लेइंग-11 में श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। वहीं, दो स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा और कुलदीप चहल टीम में हैं। जहां तक पाकिस्तान की बात है तो उसने अपने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।

Previous articleनई Bullet 350 भारत में हुई लॉन्च, कीमत बेहद कम
Next articleUP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 14 IAS अफसरों का तबादला, इन जिलों के DM बदले