सोमवार, 25 सितंबर को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि हमारा INDIA छोड़कर NDA में जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। वही दूसरी ओर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नीतीश कुमार के साथी रहे सुशील मोदी ने कहा था कि अगर नीतीश कुमार अब नाक भी रगड़ेंगे तो भी NDA में शामिल नहीं हो पाएंगे। इन बयानों के बाद नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने के सभी अटकलों पर विराम लग गया था। लेकिन मोदी कैबिनेट में शामिल पशुपति पारस ने कहा है कि नीतीश कुमार अभी भी NDA में आ सकते हैं। उनका स्वागत है।
कल ही बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी और बिहार अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश के लिए भाजपा के सारे दरवाजे बंद हैं, यह बात हमारे शीर्ष नेतृत्व द्वारा भी कही जा चुकी है। इन बयानों के बाद लगा था कि अब नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने की अटकलों पर विराम लग जाएगा, लेकिन मोदी कैबिनेट में शामिल पशुपति पारस के बयान से एक बार फिर सियासत गरमा गई है। पशुपति पारस से जब नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘व्यक्ति नहीं, समय बलवान होता है, जो होगा, अच्छा होगा। उनका एनडीए में स्वागत है… स्वागत है… स्वागत है।’