बुधवार रात बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन पर नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की 6 बोगियां पटरी से उतर गयी थी वहीं 48 घंटे के अंदर दूसरा ट्रेन हादसा हुआ है। खबर आ रही है कि अब यहां एक इंजन पटरी से उतर गया। हादसे के वक्त यह इंजन स्पेशल लाइन पर चल रहा था और इंजन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बोगियों को लूप लाइन में ले जा रहा था।
सूत्रों के मुताबिक 48 घंटे के अंदर हुए इस हादसे पर रेलवे अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। बता दें कि दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से चलकर उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल होते हुए कामाख्या (असम) की ओर जाने वाली नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन 11 अक्टूबर की रात 9:35 बजे बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन पर हादसे का शिकार हो गई थी। इस एक्सीडेंट में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन की 21 बोगियां पटरी से उतर गईं थीं और 4 यात्रियों की जान भी गई थी।
इस बीच रघुनाथपुर स्टेशन पर हुए इस हादसे को लेकर रेलवे बोर्ड ने जांच के आदेश दिए हैं और इसे लेकर अधिकारियों की टीम जांच में भी जुट गई है। प्राथमिक जांच के दौरान रेलवे पटरियां कई जगहों पर टूटी हुई मिली है। ऐसे में इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि पटरियों से छेड़छाड़ की गयी हो। अधिकारी सभी बिन्दुओं पर जांच कर रहे हैं।