Navratri 2023: इस दिन से शुरू हो रहे नवरात्र, यहां देखें पूजा की सामग्री लिस्ट

Navratri 2019: इस दिन से शुरू हो रहे नवरात्र, यहां देखें पूजा की सामग्री लिस्ट
नई दिल्ली: उत्तर भारत में हिंदू नववर्ष का खास महत्व है. रविवार 15 अक्टूबर से देवी दुर्गा का नौ दिवसीय पर्व नवरात्रि शुरू हो रहा है. रविवार को घट स्थापना होगी. ये पर्व 23 अक्टूबर तक चलेगा
शारदीय नवरात्रि की तिथियां (Shardiya Navratri 2023 Tithi)
15 अक्टूबर 2023 मां शैलपुत्री पहला दिन प्रतिपदा तिथि
16 अक्टूबर 2023 मां ब्रह्मचारिणी दूसरा दिन द्वितीया तिथि
17 अक्टूबर 2023 मां चंद्रघंटा तीसरा दिन तृतीया तिथि
18 अक्टूबर 2023 मां कुष्मांडा चौथा दिन चतुर्थी तिथि
19 अक्टूबर 2023 मां स्कंदमाता पांचवा दिन पंचमी तिथि
20 अक्टूबर 2023 मां कात्यायनी छठा दिन षष्ठी तिथि
21 अक्टूबर 2023 मां कालरात्रि सातवां दिन सप्तमी तिथि
22 अक्टूबर 2023  मां महागौरी आठवां दिन दुर्गा अष्टमी
23 अक्टूबर 2023  महानवमी नौवां दिन शरद नवरात्र व्रत पारण
24 अक्टूबर 2023 दशहरा मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन

 

15 अक्टूबर से नौ दिनों तक पूरे विधि-विधान से दुर्गा मां के नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चन्द्रघंटा, कुष्माण्डा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी. इसके लिए घरों में लोगों ने तैयारियां करनी शुरु कर दी हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं पूजा के लिए किस तरह से तैयारी करें…

कलश स्थापना के लिए सामान

मिट्टी का कलश और ढकने के लिए ढक्कन, जौ, साफ मिट्टी, रक्षा सूत्र, लौंग इलाइची, रोली और कपूर, आम के पत्ते, पान के पत्ते, साबुत सुपारी, अक्षत, नारियल, फूल, फल, ढक्कन में भरने के लिए चावल या फिर गेंहू.

मां के श्रृंगार का सामान

माता के श्रृंगार का सामान बेहद जरूरी है। इसमें आप लाल चुनरी के साथ लाल चूड़ियां, सिंदूर, कुमकुम, मेहंदी, आलता और बिंदी, शीशा, कंघी भी शामिल करें.

पूजा के प्रसाद

फूलदाना, मिठाई, मेवा, फल, इलायची, मखाना, लौंग, मिस्री होनी चाहिए.

हवन के लिए

हवन कुंड, रोजाना लौंग के 9 जोड़े, कपूर, सुपारी, गुग्गुल, लोबान, घी, पांच मेवा, चावल, आम की लकड़ी आदि.

अखंड ज्योति के लिए सामग्री

नौ दिन अखंड ज्योति अगर आप जला रहे तो आप शुद्ध घी, बड़ा दीपक (पीतल), बाती और थोड़े चावल.

कन्या पूजन के लिए

कन्याओं के लिए वस्त्र, प्लेट, उपहार, अनाज आदि.
Previous articleपेट्रोल और डीजल हो सकता है महंगा- हरदीप सिंह पुरी
Next articleदो दिन के अंदर रघुनाथपुर स्टेशन पर दूसरा ट्रेन हादसा, फिर उसी जगह बेपटरी हुआ इंजन