छठ-दिवाली पर Bihar-UP वालों को मिलेगा ट्रेन में कन्फर्म, रेलवे ने जारी किया स्पेशल ट्रेन की लंबी लिस्ट

देश में त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। कल 15 अक्टूबर से नवरात्रि शुरू होने जा रहा है फिर 12 नवंबर को दिवाली और इसके बाद छठ महापर्व है। दिवाली और छठ का बिहार और यूपी में विशेष महत्त्व है। यहां के लोग रोजी-रोटी की खोज में घर से बाहर रहते, इस पर्व को हर हाल में अपने परिवार के साथ मनाना चाहते हैं।

इस कारण यहां आने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ होती है। कन्फर्म टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। लोग दोगुना-तिगुना पैसा देकर टिकट खरीदना चाहते हैं फिर भी नहीं मिल पाता। इसी चलते त्योहारों के सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे हर साल पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करता है। इस बार भी ट्रेनों में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 4 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें पटना जंक्शन, आनन्द विहार टर्मिनल, गया और जयनगर के बीच चलेंगी।

लिस्ट देखिए

1.ट्रेन नंबर 03255 पटना जंक्‍शन-आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 23 नवंबर से 12 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को पटना जंक्‍शन से रात 10.20 बजे निकलेगी और अगले दिन दोपहर 03:00 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

2.ट्रेन नंबर 03256 आनन्द विहार टर्मिनल –पटना जंक्‍शन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 24 नवंबर से 11 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को आनन्द विहार टर्मिनल से रात 11.30 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 05.20 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। यात्रा के दौरान यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर आते और जाते वक्‍त रुकेगी।

3. ट्रेन नंबर 02391- पटना जंक्शन-आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 25 नवंबर से 9 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को पटना जंक्शन से रात 10.20 बजे छूटेगी और अगले दिन यह दोपहर 3 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। फिर वापसी में ट्रेन नंबर 02392 आनन्द विहार टर्मिनल –पटना जंक्‍शन स्पेशल ट्रेन 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 5:20 बजे पटना जंक्शन पहुंच जाएगी।

4. ट्रेन नंबर 03635- गया-आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 20 नवम्बर से 8 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को गया से दोपहर 2.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पर रुकेगी। फिर लौटते समय ट्रेन नंबर-03636 आनंद विहार टर्मिनल–गया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 21 नवंबर से 9 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 7 बजे निकलेगी और अगले दिन शाम 8:45 बजे गया पहुंचा देगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles