अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भारत ही नहीं विदेशों के भी राम भक्त अपना योगदान देने के लिए इच्छुक थे। बीते माह कुछ प्रवासी भारतीयों ने ट्रस्ट से संपर्क कर इच्छा जताई थी। जिसको लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बीते सप्ताह एफसीआरए की स्वीकृति के लिए आवेदन किया था। जिसको लेकर केंद्र सरकार ने सशर्त स्वीकृति दे दी है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को प्राप्त निर्देश में बताया गया है। कि विदेशी मुद्रा दान प्राप्त करने के लिए भारत ने विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम 2010 के अंतर्गत एफसीआरए की मान्यता मिल गई है। लेकिन विदेशी स्त्रोतों से प्राप्त होने वाला कोई भी स्वैच्छिक योगदान केवल भारतीय स्टेट बैंक की 11 संसद मार्ग नई दिल्ली की मुख्य शाखा के खाता संख्या में ही स्वीकार होगा। अन्य किसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक की अन्य किसी शाखा में भेजा गया धन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
बताते चले कि 5 अगस्त 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पहले आधारशिला रखे जाने के साथ ही देश भर के लोगों से मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील की थी। जिसके बाद जनवरी 2021 में 45 दिवसीय निधि समर्पण अभियान पूरे देश भर में चलाया गया। जिससे 11 करोड़ लोग जुड़े और 3000 करोड़ से अधिक दान देशभर राम भक्तों ने दिया है। तो वही लाखों प्रवासी भारतीयों ने भी राम मंदिर में अपना सहयोग स्वरूप समर्पण करने की इच्छा जताई थी। लेकिन विदेशी दान अधिनियम के तहत ट्रस्ट की मान्यता पूरा न होने के कारण यह स्वीकृति नहीं मिल सकी थी। और आज ट्रस्ट के 3 वर्ष पूरा होने पर अधिनियम के अंतर्गत ट्रस्ट इस समय अवधि आने के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की जा रही है। तो इस बीच भारत सरकार ने अब विदेशी मुद्रा दान प्राप्त करने की स्वीकृति प्रदान कर दुनिया भर के रामभक्तों के लिए बड़ी सौगात मिली हैं।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भारत के बाहर रहने वाले राम भक्तों को मंदिर निर्माण के सहयोग में विदेशी योगदान स्वीकार किए जाने वाले बैंक खाते की जानकारी को भी शेयर किया है।
भारतीय स्टेट बैंक शाखा :- 11 संसद मार्ग नई दिल्ली खाता संख्या :- 42162875158IFSC Code: – SBIN0000691
खाताधारक का नाम :- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र
SWIFT CODE: – SBININBB104