अमेरिका के राष्ट्रपति के बाद अब UK के पीएम ऋषि सुनक जाएंगे इजरायल

अमेरिका के राष्ट्रपति के बाद अब UK के पीएम ऋषि सुनक जाएंगे इजरायल

नई दिल्ली: इजरायल-हमास के बीच बीते कई दिनों से युद्ध जारी है. इजरायल ने बीते कुछ दिनों में गाजा पट्टी पर अपने हमले को तेज किया है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इजरायल उन इलाकों को खास तौर पर अपना निशाना बना रहा है जहां हमास के आतंकियों के छिपे होने की संभावना है।

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध से दुनिया के अलग-अलग देश भी चिंतित है। यही वजह है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को इजरायल पहुंचे थे। अब सूचना आ रही है कि आज यानी गुरुवार को यूके के पीएम ऋषि सुनक भी इजरायल जाएंगे। जो बाइडेन के बाद ऋषि सुनक की इस इजरायल यात्रा का बेहद खास माना जा रहा है।

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजरायल पहुंचे थे। उनके स्वागत के लिए पीएम नेतन्याहू खुद एयरपोर्ट पर मौजूद थे। जो बाइडेन ने पीएम नेतन्याहू के साथ बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने हमास को एक क्रूर आतंकी संगठन बताया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि हमास इजरायल पर जिस तरह से हमला किया वो मानवता के खिलाफ है।

Previous articleविश्व में किसी भी जगह से राम मंदिर निर्माण के लिए कर सकते हैं सहयोग, ऐसे आप का दान पहुंचेगा अयोध्या
Next articleनवरात्रि व्रत के दौरान इन 10 बातों का रखें ध्यान