बीते कई दिनों से देश की राजधानी दिल्ली की आबोहवा बेहद खतरनाक स्तर पर बनी हुई है। तमाम इंतजाम के बाद भी एयर क्वालिटी इंडेक्स में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। वहीं गुरुवार को दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता 450 के पार पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स आनंद विहार में 432, आरके पुरम में 453, पंजाबी बाग में444, और आईटीओ में 441 दर्ज किया गया है। प्रदूषण के प्रकोप से दिल्ली का कोई इलाका सांस लेने लायक नहीं बचा है।
Air quality across Delhi continues to be in the 'Severe' category as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
AQI in Anand Vihar at 432, in RK Puram at 453, in Punjabi Bagh at 444 and in ITO at 441 pic.twitter.com/F2IAq456GA
— ANI (@ANI) November 9, 2023
दिल्ली में बेहद खतरनाक स्तर पर वायु गुणवत्ता को देखते हुए शीर्ष अदालत ने दिल्ली सरकार को प्रस्ताव दिया है कि ऐप आधारित कैब्स को राष्ट्रीय राजधानी में कुछ दिनों के लिए बैन कर दिया जाए। परिवहन मंत्री गोपाल राय ने इस प्रस्ताव पर कहा कि इस इसे लागू करने के लिए विभाग को निर्देश दे दिया गया है।
बता दें कि प्रदूषण के संकट को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 10 नवंबर तक स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं। सरकार ने दिल्ली में नर्सरी के बाद अब छठी से नौंवी व 11 कक्षा तक के सभी विद्यालयों को रविवार तक बंद करने का निर्देश दिया है। जबकि, बोर्ड परीक्षा को देखते हुए 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को ऑनलाइन चलाने का विकल्प दिया है।सीएम केजरीवाल की अगुवाई में सोमवार को प्रदूषण के हालात की समीक्षा के लिए बुलाई गई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय किए गए।
वहीं, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बैठक के बाद बताया कि ऑड-ईवन के अंतर्गत ऑड यानी विषम तारीख वाले दिन सिर्फ 1, 3, 5, 7, 9 और ईवन यानी सम तारीख वाले दिन 0, 2, 4, 6, 8 आदि आखरी अंक की नंबर प्लेट वाले वाहन ही चलेंगे। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले पर रोक लताते हुए कहा कि उन्होंने पहले भी ऑड-ईवन लागू किया था, उसका क्या फायदा हुआ? अब इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई होनी है, उसके बाद ही इस सरकार के इस पर विचार किया जाएगा।