कैश फॉर क्वेरी यानी पैसे और गिफ्ट लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में घिरीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। महुआ पर कैश फॉर क्वेरी का आरोप लगाने वाले उनके पुराने दोस्त और वकील जय अनंत देहाद्राई ने ताजा आरोप लगाए हैं। जय अनंत देहाद्राई ने अपने ताजा आरोपों में महुआ मोइत्रा को पैथोलॉजिकल लायर यानी हमेशा झूठ बोलने वाला बताया है।
जय अनंत देहाद्राई ने टीएमसी सांसद के बारे में एक्स पर जो पोस्ट किया, उसमें 2 करोड़ रुपए, फर्नीचर और महंगी रोलेक्स घड़ी का भी जिक्र किया है। उन्होंने सवाल दागा है कि दुबई में सवाल कैसे भेजे जाते थे? जय अनंत देहाद्राई ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी के खिलाफ महुआ मोइत्रा के भाषण कैनिंग लेन में तैयार किए गए। जय अनंत देहाद्राई ने ये आरोप भी लगाया कि उनके कुत्ते हेनरी को जबरन अपने पास रखने की कोशिश महुआ मोइत्रा ने की। देहाद्राई के ताजा आरोपों पर अभी महुआ मोइत्रा की प्रतिक्रिया नहीं आई है।
जय अनंत देहाद्राई और महुआ मोइत्रा में अच्छी खासी दोस्ती थी। फिर हेनरी नाम के देहाद्राई के कुत्ते के कारण दोनों में ठन गई। इसके बाद बीते दिनों जय ने महुआ के खिलाफ कैश फॉर क्वेरी का आरोप लगाते हुए सीबीआई को चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने अपनी चिट्ठी में तारीख दर तारीख ये बताया था कि किस तरह महुआ ने पैसे और गिफ्ट कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से लिए और संसद में उनके पक्ष में सवाल पूछे।
जय अनंत देहाद्राई ने आरोप लगाया है कि हीरानंदानी को फायदा पहुंचाने के लिए उनके कारोबारी विपक्षी गौतम अडानी के खिलाफ टीएमसी सांसद ने संसद में सवाल पूछे और पीएम मोदी को बदनाम किया। ये आरोप भी लगाया कि सांसद ने दर्शन हीरानंदानी को संसद का लॉग इन आईडी और पासवर्ड दिया था और दुबई से वो सवाल लिखकर भेजते थे। महुआ ने ये तो माना कि उन्होंने दर्शन हीरानंदानी को आईडी और पासवर्ड दिया, लेकिन बिना देखे सवाल आगे भेजे जाने और पैसा या महंगे गिफ्ट लेने के आरोपों को गलत बताया था।
देहाद्राई की शिकायत को बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला को भेजा था और जांच की मांग की थी। जिस पर स्पीकर ने मामले को संसद की एथिक्स कमेटी के पास भेज दिया था। एथिक्स कमेटी ने जांच कर अपनी रिपोर्ट दे दी है। वहीं, बीजेपी सांसद ने लोकपाल से भी महुआ की शिकायत की है। निशिकांत दुबे ने बीते दिनों दावा किया था कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकपाल ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं।