पणजीः बीमार चल रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के लिए गोवा में विभिन्न मस्जिदों के दस मौलाना जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ भाजपा कार्यालय में कुरान ख्वानी कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शेख जिना ने कहा कि, “हमने पूरे गोवा के मौलाना को कुरान खवानी करने के लिए बुलाया था. उन्होंने भाजपा के दक्षिणी गोवा स्थित मुख्यालय में हमारे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के जल्द ठीक होने की आयत-ए-दुआ पढ़ी.”
ये भी पढ़ें- पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मृत्यु के मामले की हो सकती है सीबीआई जांच
आपको बता दें, पर्रिकर का दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में ‘पैंक्रियाटिक कैंसर’ का इलाज चल रहा है. शेख ने कहा कि पर्रिकर ने गोवा में अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय की समस्याओं का हल किया था, जिसमें गोवा को हज यात्रा के लिए एम्बार्केशन पॉइंट बनाना वगैरह शामिल है.”
फरवरी में पर्रिकर के कैंसर से पीड़ित होने के बाद से राज्य की राजधानी पणजी के कई मंदिरों और गिरिजाघरों में भी सार्वजनिक प्रार्थनाओं का आयोजन किया गया है. वहीं, भाजपा और उनके गठबंधन घटक बीमार चल रहे पर्रिकर के स्थान पर मुख्यमंत्री पद के विकल्प पर विचार कर रहे हैं.