नए साल से आपकी जेब पर पड़ेगा असर, बदल रहे हैं ये नियम

नए साल को शुरू होने में कुछ ही घंटों का वक्त बचा हुआ है. आज 30 दिसंबर की तारीख है. कल नहीं परसों से 2024 की शुरुआत हो जाएगी. नए साल पर कई चीजों में बदलाव होगा, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. जीएसीट और सिम कार्ड को लेकर कई बड़ी चीजों में बदलाव होने वाला है. ये बदलाव आम आदमी के जीवन को प्रभावित करेंगे. आइए जानते हैं कि आखिर 1 जनवरी 2024 से कौन से बदलाव हो रहे हैं, जिसका असर सीधा आपकी जेब पर पड़ सकता है.

सिम कार्ड को लेकर नियम बदल जाएगा
1 जनवरी 2024 से सिम लेने वाले लोगों को अपना डिजिटल केवाईसी करवाना होगा. दरअसल, डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन ने पेपर बेस्ड KYC को बंद कर दिया है. अब डिजिटल केवाईसी मेंडेटरी हो गई है.
ITR फाइलिंग को लेकर क्या खबर है?
जिन्होंने आईटीआर नहीं भरा है, उनके लिए ITR भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर रखी गई  है. अगर इसके बाद आप आईटीआर फाइल करते हैं तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है. इसलिए कल यानी 31 दिसंबर तक आईटीआर भर दें.

बंद हो जाएगा यूपीआई
1 जनवरी से उन सभी यूपीआई आईडी को बंद कर दिया जाएगा, जिन्हें बीते 1 साल से इस्तेमाल नहीं किया गया है. अगर आपकी 2 यूपीआई आईडी हैं और आप एक आईडी को बीते एक साल से यूज नहीं कर रहे हैं तो बैंक और पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स आपकी यूपीआई आईडी को बंद कर देंगे.
डीमैट अकाउंट में नॉमिनी जरूरी
अगर आप शेयर मार्केट में या म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो अपने अकाउंट में नॉमिनी को जरूर जोड़ें. अपने डीमैट अकाउंट में 31 दिसंबर 2023 से पहले नॉमिनी ऐड करें.
पार्सल भेजने के लिए देने पड़ेंगे ज्यादा पैसे
नए साल की शुरुआत से आपको पार्सल भेजना महंगा पड़ेगा. दरअसल, ओवरसीज लॉजिस्टिक्स ब्रांड ब्लू डार्ट ने पार्सल भेजने के शुल्क में 7 फीसदी का इजाफा किया है. अगर आप इसके जरिए किसी को पार्सल भेजते हैं तो आपको अधिक पैसे देने पड़ेंगे.

सिलेंडर की कीमतों में हो सकता है 

हर महीने की 1 तारीख को गैस सिलेंडर के नए दाम जारी किए जाते हैं. ऐसे में 1 जनवरी 2024 को गैस सिलेंडर के नए दाम घोषित किए जाएंगे. अनुमान ये लगाया जा रहा है कि गैस सिलेंडर के दामों में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles