PM मोदी ने उज्ज्वला योजना की लाभार्थी से की मुलाकात, निषाद परिवार को दिया रामलला प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता

PM मोदी ने उज्ज्वला योजना की लाभार्थी से की मुलाकात, निषाद परिवार को दिया रामलला प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. उनके साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनि वैष्णव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित, तीन मंजिला आधुनिक रेलवे स्टेशन भवन लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा की जरूरतों के लिए दुकानें, क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम, वेटिंग हॉल जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है. स्टेशन भवन सभी के लिए सुलभ और आईजीबीसी प्रमाणित ग्रीन स्टेशन भवन होगा.

रेलवे स्टेशन से लौटते वक्त पीएम मोदी अचानक उज्ज्वला योजना के लाभार्थी मीरा मांझी के घर पहुंच गए. उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अचानक लाभार्थी धनीराम मांझी के घर गए हैं.जहां उन्होंने धनीराम मांझी से मुलाकात की. पीएम मोदी के अचानक धनीराम मांझी के घर पहुंचने से उनके अगल-बगल के पड़ोसी भी चौक गए. पीएम मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने के लिए अयोध्या के निषाद समुदाय को न्योता दिया है. पीएम यहां निषाद परिवार से जुड़े रविंद्र मांझी के घर पहुंचे और 22 जनवरी को कार्यक्रम में आने का न्योता दिया है. पीएम मोदी ने खुद न्योता लिखा और परिवार को सौंपा. इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपात राय भी मौजूद रहे.

अयोध्या अत्याधुनिक हवाई अड्डे के चरण 1 को 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है. हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा. टर्मिनल बिल्डिंग का अग्रभाग अयोध्या के आगामी श्री राम मंदिर की मंदिर वास्तुकला को दर्शाता है. टर्मिनल भवन के अंदरूनी हिस्सों को भगवान श्री राम के जीवन को दर्शाने वाली स्थानीय कला, पेंटिंग और भित्ति चित्रों से सजाया गया है.

Previous articleराम मंदिर निर्माण पर बोले फारूख अब्दुल्ला, कहा- ‘भगवान राम केवल हिंदुओं के नहीं, पूरे विश्व के हैं’
Next articleनए साल से आपकी जेब पर पड़ेगा असर, बदल रहे हैं ये नियम