लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में एक बार फिर से मौत ताडंव देखन को मिल रहा है. मामला यूपी के बहराइच जिले का है जहां बच्चों की मौत के जो आंकड़े सामने आए हैं, वह हैरान कर देने वाले हैं. बहराइच के जिला अस्पताल में बीते कई दिनों से बच्चों की लगातार मौत हो रही हैं. यह आंकड़ा अब 70 पार कर चुका है. बहराइच के जिला अस्पताल में बीते 45 दिनों में अब तक 71 बच्चों की मौत हो चुकी हैं.
71 children have died in past 45 days at a district hospital in Bahraich. Medical superintendent says ‘children have died due to various diseases. We’ve 200 beds but currently 450 patients are admitted here. We’re trying our best to save as many lives we can.’ (20.09.18) pic.twitter.com/W20n5jCIER
— ANI UP (@ANINewsUP) September 20, 2018
मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने कहा ‘ विभिन्न बीमारियों की वजह से बच्चों की मौतें हुई हैं. हमारे पास 200 बेड हैं मगर अभी 450 मरीज भर्ती हैं. हम कईयों की जिंदगी बचाने के लिए जितना हो सकता है, अपना बेस्ट दे रहे हैं.’ वहीं, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले छह सप्ताह से अज्ञात ज्वर के कारण 79 मौतें हो चुकी हैं. इस मामले में राज्य सरकार ने बुधवार को जिला स्तरीय मेडिकल टीमों को सक्रिय निगरानी के निर्देश दिये हैं.
ये भी पढ़ें- दीन दयाल उपाध्याय मर्डर मिस्ट्री: मधोक ने अटल बिहारी पर लगाया था हत्या का आरोप
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि, बीते डेढ महीने में सिर्फ अज्ञात ज्वर के कारण 79 मौतें हो चुकीं हैं. अधिकारियों को पूरा एहतियात बरतने को कहा गया है. प्रवक्ता ने बताया कि सबसे अधिक 24 मौतें बरेली में हुईं हैं. बदायूं में 23, हरदोई में 12, सीतापुर में आठ, बहराइच में छह, पीलीभीत में चार और शाहजहांपुर में दो लोगों की मौत हुई. जिला स्तरीय टीमों को हाई अलर्ट जारी किया गया है सभी मामलों में डेथ आडिट कराया जा रहा है.