केंद्र सरकार की ओर से एक ऐसे स्कीम की शुरुआत की गई है, जिसके तहत अगर चाहे तो स्कूली छात्रों को देश के प्रधानमंत्री संग उनके आवास पर समय बीताने का मौका मिल सकता है। जी हां, चौंकिए मत। ये बात बिल्कुल सच है। लेकिन, अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर हमें ऐसा क्या करना होगा कि हमें प्रधानमंत्री मोदी संग समय बिताने का मौका मिले। दरअसल, आपको अपने परीक्षा से जुड़े अनुभवों को कलमबद्ध करना होगा।
आपको महज 300 शब्दों में परीक्षा से जुड़े प्रसंगों को कलमबद्ध करके प्रधानमंत्री को सौंपना है। अगर प्रधानमंत्री को आपका लेख भा जाता है, तो यकीन मानिए आपको उनके साथ समय बिताने का मौका मिलेगा, वो भी उनके आवास पर, तो अगर आपको लगता है कि आपके कलम में दम है, तो देर किस बात की। उठाइए कलम और कागज और शुरू कर दीजिए लिखना। अगर आपका लेख प्रधानमंत्री को भा गया, तो यकीन मानिए आपको पहली दफा अपने राष्ट्राध्यक्ष के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा, जो कि आपके जीवन का ऐतिहासिक अवसर साबित हो सकता है। अब आप इतना सबकुछ पढ़ने के बाद मन ही मन सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा हमें उस लेख में क्या लिखना होगा।
A once-in-a-lifetime opportunity to receive a special invite to meet PM @narendramodi at his residence!
Share your #ExamWarrior journey in 300 words, clinch a spot among the Top 10 lucky students & win an exclusive chance to meet PM Modi at his residence!
Get on the NaMo App… pic.twitter.com/zdR07EhWeQ
— narendramodi_in (@narendramodi_in) January 16, 2024
आपको उस लेख में परीक्षा के दौरान एक विधार्थी को किसी तरह से खुद को शारीरिक और मनोवैज्ञानिक रूप से तैयार रखा जाए। इसकी पूरी तरकीब कलमबद्ध करनी होगी, चूंकि आमतौर पर देखा जाता है कि अधिकांश विधार्थी परीक्षा के दबाव में आकर कई दफा गलत कदम भी उठा लेते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री की ओर से परीक्षा योद्धा नामक अभियान की शुरुआत की गई थी, जिसमें बढ़चढ़ कर लोग हिस्सा लेते हैं।