नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी हमलों और राज्य के कई पुलिसकर्मियों के द्वारा इस्तीफे को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ‘सत्ता लालच’ में भाजपा एवं इस सरकार ने ‘भारत के मुकुट’ के साथ खिलवाड़ किया है और ऐसे में मोदी सरकार को बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि, जम्मू-कश्मीर के साथ विश्वासघात के लिए पीएम मोदी, केंद्र सरकार और बीजेपी जिम्मेदार है.
सिंघपी ने संवाददाताओं से कहा कि, ‘आज जम्मू-कश्मीर में हमारे वीर जवानों का अपहरण किया जा रहा है, उनकी हत्या की जा रही है, जबरन इस्तीफा लिया जा रहा है. हमारा सवाल है कि पाक परस्त आतंकवाद का अंत कब होगा? 56 इंच का सीना और लाल आंख कब दिखेंगी?’ सिंघवी ने कहा, ‘24 घंटे के अंदर तीन पुलिसकर्मियों का अपहरण किया गया. 10 पुलिसकर्मियों ने इस्तीफा दिया है. 2014 के बाद 414 जवान शहीद हुए हैं. 256 आम लोग मारे गए हैं. संघर्ष विराम उल्लंघन में पांच गुना की बढ़ोतरी हुयी है. जवानों के शवों को क्षत-विक्षत किए जाने की भी कई घटनाएं हुई हैं.’
ये भी पढ़ें- राफेल पर फिर गच्चा खाई कांग्रेस, फ्रांस सरकार बोली- दसॉ ने खुद अंबानी को चुना
उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर भारत का मुकुट है. वहां सत्ता लालच की वजह से भाजपा और मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के साथ खिलवाड़ किया है. आज वहां जो स्थिति है उसके लिए सत्तारूढ़ पार्टी जिम्मेदार है. प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं. जम्मू-कश्मीर के सभी इलाकों के लोगों के साथ विश्वासघात हुआ है.’
सिंघवी ने कहा, ‘‘सिर्फ संप्रग सरकार के समय जम्मू-कश्मीर की स्थिति सामान्य हो गई थी और वह पूरे देश के साथ मिलकर आगे बढ़ रहा था. लेकिन आज वहां शासन नाम की चीज नहीं नजर आ रही है.’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत के मुकुट के साथ खेल रही मोदी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.’