देहरादूनः उत्तराखंड में स्कूलों में छात्राओं के साथ यौन शौषण की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही. हाल में देहरादून के बोर्डिंग स्कूल में गैंगरेप के घटना के बाद अब थराली में शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. आरोप है कि चमोली जिले में थराली ब्लाक के एक स्कूल में शिक्षक ने कक्षा छह में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ की है. जिसके बाद छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है.
वहीं आरोपी शिक्षक ने भी छात्रा के परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया है और पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष जगमोहन सिंह ने बताया कि, छात्रा के परिजनों ने तहरीर में बताया है उनकी 11 वर्षीया बेटी कक्षा छह में पढ़ती है. जिस स्कूल में वह पढ़ती है, उसी स्कूल का एक टीचर अगस्त महीने से छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहा था. छात्रा ने डर की वजह से परिजनों को कुछ नहीं बताया.
ये भी पढ़ें- राफेल पर फिर गच्चा खाई कांग्रेस, फ्रांस सरकार बोली- दसॉ ने खुद अंबानी को चुना
जिसके बाद दो दिन पहले छात्रा के साथ पढ़ने वाली सहेलियों ने छात्रा के परिवारवालों को शिक्षक की ओर से छेड़खानी और परेशान करने की बात बताई गई. जिसके बाद छात्रा के परिजन स्कूल पहुंचे और इसकी शिकायत की लेकिन स्कूल प्रबंधन की ओर से मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई.
जिसके बाद नाराज होकर परिजनों ने थाने में शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, दूसरी ओर आरोपी शिक्षक ने भी पुलिस को तहरीर दी है जिसमें बताया कि 18 सितंबर को छात्रा के परिजन स्कूल पहुंचे और उसके साथ अभद्रता एवं मारपीट की. एसआई जगमोहन सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.