बरेली: जिले के बिथरी चैनपुर से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल के खिलाफ पुलिस की कर्रवाई ने तूल पकड़ लिया है. दरअसल पुलिस ने भरतौल की गिरफ्तारी के लिए उनके घर पर दबिश दी है. इससे विधायक और उनके समर्थक भड़क गए हैं. विधायक ने कहा है कि वो खुद गिरफ्तारी देने को तैयार थे और अपने कार्यालय पर बैठे थे फिर भी उनके घर पर दबिश दी गई. घर की तलाशी ली गई, बच्चों और महिलाओं से बदसलूकी की गई.
उन्होंने सवाल किया कि क्या वो आतंकवादी हैं जो इस तरह का बर्ताव किया जा रहा है. भरतौल ने कहा कि, मैं गिरफ्तारी से डरता नहीं हूं क्योंकि जिन ईंटों के घर बने उन्हीं से जेल बनी है. उन्होंने धमकी दी कि गिरफ्तारी हुई तो शहर में आग लग जाएगी. भरतौल के खिलाफ मोहर्रम जुलूस का विरोध करने के मामले में कैंट और बिथरीचैनपुर पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए हैं. विधायक के समर्थकों और बीजेपी के एक गुट का आरोप है कि विधायक को ब्राह्मण होने के कारण परेशान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- क्या कांग्रेस ने पाक के साथ मिलकर PM मोदी के खिलाफ ‘महागठबंधन’ बनाया है: अमित शाह
बीजेपी समर्थक ये भी सवाल उठा रहे हैं कि रेप का आरोप होने के बाद भी उन्नाव से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के मामले में पुलिस ने ढीला रवैया अपनाया लेकिन पप्पू भरतौल पर एकतरफा कार्रवाई की जा रही है. यानी बरेली में बीजेपी ठाकुर और ब्राह्मणों के बीच बंटती नजर आ रही है. पुलिस की कार्रवाई से ब्राह्मण भड़के हुए हैं. बीजेपी कार्यकर्ता और विधायक के समर्थक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी. और एसपी सिटी अभिनंदन सिंह को हटाने की मांग कर रहे हैं.
बीजेपी की वरिष्ठ नेता डॉक्टर दीप्ति भारद्वाज ने कहा है कि पुलिस के रुख से पार्टी की छवि खराब हो रही है. उन्होंने कहा कि लोग इस कार्रवाई की तुलना उन्नाव रेप केस से कर रहे हैं इसलिए खुद मुख्यमंत्री को इस मामले में दखल देना चाहिए. दीप्ति भारद्वाज ने कहा कि विधायक पप्पू भरतौल जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं और ऐसे विधायक की सुनवाई तो पार्टी और सरकार में होनी ही चाहिए.
ये भी पढ़ें- मुलायम ने कर दिया साफ, बेटे के मुकाबले भाई मंजूर नहीं -अब क्या करेंगे शिवपाल ?
जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक ने भी इस मामले पर नाराजगी जताई है और उचित कदम उठाने का भरोसा दिया है. इस मामले में एससपी का कहना है कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर हर हाल में कार्रवाई होगी. चाहे वह कोई विधायक ही क्यों न हो. मुकदमें दर्ज हो चुके हैं, अब उनकी गिरफ्तारियां कराई जाएंगी. पुलिस किसी के दबाव में काम न करती है और न ही करेगी.
दरअसल मोहर्रम पर ताजियों के जुलूस को लेकर शुक्रवार को बिथरी और कैंट इलाके में जमकर बवाल हुआ था. सावन में कांवड़ यात्रा रोकने से उमरिया, कलारी और खजुरिया ब्रह्मïनान गांव में टकराव के हालात थे. कांवड़ यात्रा रोकने की प्रतिक्रिया में कलारी में ताजियों का जुलूस रोका गया. इस मामले में बिथरी से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल, उनके बेटे विक्की भरतौल, विधायक के करीबी गौरव सिंह अरमान, विजय यादव और विनोद दिवाकर समेत 25 अज्ञात के खिलाफ बलवा, जान से मारने की धमकी, लाईसेंसी असलहे को लहराने, सरकारी काम में बाधा डालना, शांति व्यवस्था बिगाड़ने समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है…