आधार कार्ड के साथ भूलकर भी न करें ये काम, एक गलती पड़ जाएगी भारी!

आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो हर जगह काम आता है. बच्चे के स्कूल का एडमिशन कराना हो या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो, आधार कार्ड बेहद जरूरी है. इसमें 12 डिजिट का यूनीक नंबर दिया गया होता है. यूजर्स को हमेशा आधार को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए. अगर आपका आधार किसी गलत हाथ में लग जाता है तो आपके नाम पर गलत एक्टिविटी को अंजाम दिया जा सकता है.

आजकल हैकर्स आधार कार्ड को हैक कर उसका गलत इस्तेमाल करने लगे हैं. कई बार हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे हमारे आधार कार्ड की डिटेल्स हैकर्स या साइबर क्रिमिनल्स तक पहुंच जाती हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि आपको आधार कार्ड के साथ किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.

आधार के साथ ये काम न करें:

  • किसी के भी साथ अपने आधार कार्ड को शेयर न करें. यह गलती आपको भारी पड़ सकती है.
  • कभी भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आधार कार्ड की फोटो या डिटेल्स शेयर न करें.
  • आधार कार्ड का OTP किसी को न बताएं.
  • अगर आपके पास mAadhaar ऐप है तो उसका पिन किसी के साथ शेयर न करें.

आधार कार्ड के साथ क्या करें: 

  • अगर कभी किसी जरूरी काम से आपको किसी के साथ आधार कार्ड की डिटेल्स शेयर करनी पड़ रही हैं तो आपको सावधानी बरतनी होगी. आप मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करें और उसी का इस्तेमाल शेयर करने के लिए करें.
  • अगर आपको किसी के साथ आधार कार्ड शेयर करना हो तो VID जनरेट करें. इससे आपका आधार नंबर किसी को पता नहीं चलेगा. VID (वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन) आप कभी भी बदल सकते हैं.
  • हमेशा चेक करते रहे कि आपका आधार कौन देख रहा है. आप mAadhaar ऐप या कंपनी की वेबसाइट के जरिए पिछले 6 महीने का डाटा चेक कर सकते हैं.
  • अपने आधार कार्ड के बायोमैट्रिक को हमेशा लॉक करके रखें. इससे अगर किसी के हाथ आपका आधार कार्ड लग भी जाता है तो उसका गलत इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles