Monday, March 31, 2025

सनी देओल की बहन ईशा देओल की टूटी शादी, 12 साल बाद पति ने दिया तलाक, ये थी वजह

सनी देओल की बहन ईशा देओल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि उनके पति भरत तख्तानी ने शादी के 12 साल बाद ईशा देओल को तलाक दे दिया है और अब दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए हैं.

हालांकि दोनों ने ऐसा आपसी सहमति से किया है. ईशा और भरत तख्तानी ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा, ‘हम दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। हालांकि अब हम साथ नहीं हैं, लेकिन हमारे लिए हमारे दोनों बच्चों का भविष्य सबसे अहम है और हमेशा रहेगा। उम्मीद करते हैं कि आप लोग हमारी प्राइवसी की रिस्पेक्ट करें.’

 

 

View this post on Instagram

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा पिछले कुछ समय से पति भरत तख्तानी से अलग होने की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थीं. वे लगातार सोशल मीडिया पर अपने पति के साथ अपनी फोटो शेयर करती थीं लेकिन पिछले कुछ समय से उन्होंने ऐसा करना बंद कर दिया था जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि कपल के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. आलम ये था कि ईशा ज्यादातर शादी-पार्टियों में अपनी मां हेमा मालिनी के साथ ही दिखाई देती थीं.

बता दें ईशा देओल सनी देओल की सौतेली बहन हैं लेकिन इसके बाद भी सनी अपनी बहन को बेपनाह मोहब्बत करते हैं. ईशा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके और उनके भाई सनी के बीच काफी म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग है. उन्होंने कहा था कि हम-दोनों एक दूसरे का सम्मान करते हैं. ईशा ने आगे कहा था कि वह सनी देओल और बॉली देओल को हर साल राखी बांधती हैं.

ईशा ने अपने बचपन के दोस्त भरत तख्तानी से 29 जून 2012 को शादी की थी. ईशा भरत का क्रश भी थीं, धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का फैसला किया. दोनों के राध्या और मिराया नाम की दो बेटियां भी हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles