नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक बार नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (NRC) विवाद को हवा देते हुए दिखाई दिए. रविवार (23 सितंबर) को अमित शाह ने कहा कि ‘घुसपैठिए देश में घुस आए हैं जो दीमक की तरह खा रहे हैं.’ इसके अलावा शाह ने दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी खूब निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दो अवैध अप्रवासियों के पक्ष में बोलते हैं, क्योंकि वे केवल वोट बैंक की राजनीति के बारे में सोचते हैं. उन्होंने दोनों नेताओं से कहा कि एनआरसी मुद्दे पर अपना पक्ष साफ करें.
दिल्ली भाजपा ने रविवार को पूर्वांचल महाकुंभ इवेंट का आयोजन कराया जिसको संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि ‘दिल्ली के अंदर अवैध घुसपैठिओं से परेशानी है या नहीं? इन्हें देश से निकालना चाहिए या नहीं? 100 करोड़ की तादाद में घुसपैठिए घुस गए हैं और दीमक की तरह चाट गए हैं देश को. इन्हें उखाड़ फेंकना चाहिए या नहीं?’ शाह ने आगे कहा कि हम जैसे इन लोगों को उखाड़ फेंकने के बारे में बात करते हैं तभी राहुल गांधी और अन्य अपनी कांओ-कांओ शुरू कर देते हैं. घुसपैठिए यहां आते हैं, बम फेंकते हैं और देश के निर्दोष नागरिकों को मार देते हैं. क्या हमें अपने लोगों के मानवाधिकारों की रक्षा नहीं करनी चाहिए?
ये भी पढ़ें- कीमत का अहसास करवाने में मायावती का जवाब नहीं, झुका दिया कांग्रेस को
अमित शाह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी खूब तंज करते दिखाई दिए. शाह ने कहा कि केजरीवाल सिर्फ झूठ बोलते हैं. उन्होंने कोई काम नहीं किया. वहीं भाजपा अध्यक्ष के आरोपों के बाद केजरीवाल ने भी उन्हें तुरंत चुनैती दे डाली. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, “अमित शाह जी, जितने काम मोदी जी ने 4 साल में किए, उस से 10 गुना ज्याद काम हमने किए. मोदी जी ने जितने जनविरोधी और गलत काम किए, हमने एक भी ऐसा काम नहीं किया. मैं आपको चैलेंज देता हूं. आइए इसी राम लीला मैदान में इस पर एक खुली बहस हो जाए- दिल्ली की सारी जनता के सामने”
अमित शाह ने अपने भाषण में कहा, “केजरीवाल पिछले चार सालों में आपने क्या किया है? आपने दिल्ली के लोगों के लिए क्या किया है? दिल्ली के सीएम सिर्फ एक बात जानते हैं…झूठ बोलना और झूठ बोलना. दिल्ली के विकास के लिए कोई विजन नहीं है. पार्टी सिर्फ विरोध की राजनीति करती है.’ इसके साथ ही शाह ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा सभी सात सीटों पर चुनाव जीतेगी.