नई दिल्ली। बीते दिन टीवी के फेमस एक्टर ऋतुराज का निधन हो गया था। अभी इस सदमें से इंडस्ट्री उभर भी नहीं पाई थी कि अब एंटरटेनमेंट की दुनिया से एक और दुखद खबर आ रही है। दरअसल, रेडियो/विविध भारती के सबसे जाने-माने अनाउंसर व टॉक शो होस्ट अमीन सयानी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बीती शाम यानी मंगलवार को अमीन सयानी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। अमीन सयानी के बेटे राजिल सयानी ने खुद अपने पिता के निधन की पुष्टि की है। चलिए आपको बताते हैं कौन थे अमीन सयानी और क्यों थे वो इतने पॉपुलर!!
अमीन सयानी इंडिया के सबसे पॉपुलर रेडियो अनाउंसर थे। रेडियो सिलोन और फिर विविध भारती पर लगभग 42 सालों तक चलने वाले हिंदी गीतों के अमीन के कार्यक्रम ‘बिनाका गीतमाला’ ने सक्सेस के कई रिकॉर्ड अपने नाम किये थे। अमीन के इस कार्यक्रम का लोग हर हफ्ते बड़ी बेकरारी से इंतजार किया करते थे। बता दें कि अपने इस कार्यक्रम ”गीतमाला” के साथ अमीन सयानी इंडिया के पहले ऐसे होस्ट थे जिन्होंने उभरते हुए संगीत जगत के परिदृश्य पर अपनी समझ दिखाते हुए अपने इस शो को कंप्लीट क्यूरेट किया और फिर इसे प्रेजेंट किया था। इस शो की सफलता ने सयानी को इंडिया के सबसे सफल रेडियो प्रेजेंटर की कतार में लाकर खड़ा कर दिया।
अमीन सयानी ने अपने सफल करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये। उनके नाम पर 54,000 से ज्यादा रेडियो कार्यक्रम प्रोड्यूस/कम्पेअर/ वॉयसओवर करने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके अलावा लगभग 19,000 जिंगल्स में अपनी आवाज देने के लिए सयानी का नाम लिम्का बुक्स ऑफ़ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है।
अमीन सयानी ने भूत बंगला, क़त्ल और तीन देवियां जैसी फिल्मों में अनाउंसर के तौर पर भी काम किया था। अमीन सयानी का रेडियो पर ऑन एयर होने वाला एक और शो ‘एस कुमार्स का फ़िल्मी मुकदमा’ भी लोगों के बीच बेहद पॉपुलर हुआ था। बता दें कि दक्षिण मुम्बई में अमीन सयानी के अंतिम संस्कार के होने की उम्मीद है।