हैदराबाद। आरक्षण के मसले पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान आया है। हैदराबाद में मोहन भागवत ने कहा कि संविधान के तहत मिले हर आरक्षण का आरएसएस शुरू से ही समर्थन करता रहा है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद कुछ लोग फर्जी वीडियो फैला रहे हैं।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: RSS chief Mohan Bhagwat says, "A video is being circulated that RSS is against reservation and we cannot speak about this outside. Now this is completely false. The Sangh has been supporting all reservations as per the Constitution since the… https://t.co/lGju5pukHj pic.twitter.com/crS5FORdv1
— ANI (@ANI) April 28, 2024
वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी आरक्षण के मसले पर राहुल गांधी को निशाने पर लिया। अमित शाह ने कहा कि आरक्षण को खत्म करने का गलत बयान दिया जा रहा है। अमित शाह ने पलटकर आरोप लगाया कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार ने ओबीसी के आरक्षण में मुस्लिमों को शामिल कर ओबीसी वर्ग का हक छीना है।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: On Congress leader Rahul Gandhi's tweet that "BJP wants to snatch away the reservation of Dalits, backward classes and tribals", Union HM Amit Shah says, "Rahul Gandhi is trying to mislead people by telling baseless lies. The BJP government has been… pic.twitter.com/EiAMT1Pwp7
— ANI (@ANI) April 28, 2024
विपक्ष के नेता ये भी आरोप बीजेपी पर लगा रहे हैं कि अगर वो इस बार लोकसभा चुनाव जीतकर केंद्र में तीसरी बार सरकार बना लेती है, तो आगे चुनाव होगा ही नहीं। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और यहां तक कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी अपनी जनसभाओं में लगातार कह रहे हैं कि विपक्ष गलतबयानी कर रहा है और न तो आरक्षण खत्म होगा और न ही संविधान में किसी बदलाव का बीजेपी का कोई इरादा है।