इस लोकसभा चुनाव में हर पार्टी ओबीसी, SC-ST और आरक्षण पर खूब बोल रही है. सत्ता पक्ष का आरोप है कि कांग्रेस ने ओबीसी और SC-ST का आरक्षण मुस्लिमों को दे दिया. वहीं, जातिगत जनगणना की मांग करने वाला INDIA गठबंधन नरेंद्र मोदी पर आरोप लगा रहा है कि इस बार उनकी सरकार बन गई तो संविधान खत्म हो जाएगा. इसी जुबानी जंग में अब पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है. पीएम मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि किसकी मां ने इतना दूध पिलाया है कि उनके रहते SC-ST का आरक्षण खत्म कर दे.
आरक्षण के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा, ‘आरक्षण पर कांग्रेस का हाल चोर मचाए शोर वाला है. धर्म के आधार पर आरक्षण बाबा साहेब की भावना के खिलाफ है. संविधान की भावना के खिलाफ है लेकिन कांग्रेस का एजेंडा है – दलित, पिछड़े, आदिवासी का आरक्षण छीनकर अपने वोटबैंक को देना! कांग्रेस जानती है कि वो विकास में मोदी का मुक़ाबला नहीं कर सकती इसलिए, वोनिस चुनाव में झूठ की फैक्ट्री खोलकर बैठ गए हैं, झूठ फैलाकर वोट लेना चाहते हैं. कभी आरक्षण को लेकर झूठ, कभी संविधान को लेकर झूठ.’
‘वंचित के अधिकार का चौकीदार है मोदी’
महाराष्ट्र के नांदुरबार में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं बड़ी जिम्मेवारी के साथ कहना चाहता हूं और दायित्व के साथ कहना चाहता हूं. वंचित का जो अधिकार है, चाहे SC हो, ST हो, ओबीसी हो,, वंचित का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है. जब मोदी जैसा चौकीदार हो तो किसने अपनी मां का दूध पिया है जो आपका हक छीन सकता है.’
#WATCH | Addressing a public meeting in Maharashtra's Nandurbar, PM Narendra Modi says, "I want to say it with utmost responsibility, be it SC, ST or OBC, 'vanchit ka jo adhikaar hai, Modi uska chowkidar hai. Jab Modi jaisa chowkidaar ho, kisne apni maa ka doodh piya hai jo aapka… pic.twitter.com/Lf6zlkFrLC
— ANI (@ANI) May 10, 2024
‘मुझे जिंदा गाड़ने की बात करते हैं’
उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, ‘नकली शिवसेना वालों को गरीब से कितनी नफरत है, ये इन्होंने फिर बताया है. ये नकली शिवसेना वाले मुझे जिंदा गाड़ने की बात कर रहे हैं. एक तरफ कांग्रेस है, जो कहती है – मोदी तेरी कब्र खुदेगी, दूसरी तरफ ये नकली शिवसेना मुझे जिंदा गाड़ने की बात करती है. मुझे गाली देते हुए भी ये लोग तुष्टीकरण का पूरा ध्यान रखते हैं.’
सैम पित्रोदा के बहाने राहुल गांधी को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के शहजादे के गुरु अमेरिका में रहते हैं, उन्होंने भारत के लोगों पर रंगभेदी टिप्पणी की है. जिनका रंग भगवान कृष्ण जैसा होता है, कांग्रेस उन्हें अफ्रीकन मानती है. इसलिए द्रौपदी मुर्मू जी का राष्ट्रपति बनना उन्हें मंजूर ही नहीं था. आप सभी जानते हैं कि भाजपा और NDA ने आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाया लेकिन आपको याद रखना चाहिए कि वो कौन लोग थे, जिन्होंने आदिवासी बेटी द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति का चुनाव हराने के लिए रात-दिन एक कर दिए थे. ये कांग्रेस वाले थे, जिन्होंने एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए रात-दिन एक कर दिए थे.’