लंदन: दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र तो भारत है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से दुनिया में इसकी पहचान कमजोर है. हालत ये है कि द इकोनॉमिस्ट नाम की पत्रिका ने दुनिया के जिन 10 सुरक्षित शहरों की जानकारी दी है, उनमें भारत का कोई शहर तो छोड़िए, राजधानी दिल्ली तक नहीं है. जबकि, दिल्ली से ही पूरे देश की सरकार चलती है. जिन 10 सुरक्षित शहरों के बारे में पत्रिका ने बताया है, उनमें सबसे ऊपर जापान की राजधानी टोक्यो का नाम आता है. जहां लोग कभी-कभी घर के दरवाजे पर ताला लगाए बिना भी चले जाते हैं.
ये भी पढ़ें- विवेक को गोली मारने के लिए बोनट पर चढ़ गया था आरोपी सिपाही
ये हैं सबसे सुरक्षित दुनिया के शहर
जापान की राजधानी टोक्यो 89.20 अंकों के साथ टॉप पर है.
89.64 अंकों के साथ सिंगापुर दूसरा सुरक्षित शहर है.
88.87 अंकों के साथ जापान का ओसाका शहर तीसरे नंबर पर है.
कनाडा का टोरंटो शहर 87.36 अंकों के साथ चौथा सुरक्षित शहर है.
ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न शहर सुरक्षित शहरों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है.
नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम 87.26 अंकों के साथ छठा सुरक्षित शहर माना गया है.
सुरक्षित शहरों की लिस्ट में 86.74 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया का सिडनी सातवें नंबर पर रखा गया है.
स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम 86.72 अंकों के साथ आठवें नंबर पर है.
हांगकांग को 86.22 अंकों के साथ नौवां स्थान हासिल हुआ है.
स्विट्जरलैंड का ज्यूरिख 85.20 अंकों के साथ दुनिया का 10वां सबसे सुरक्षित शहर है.