विवेक को गोली मारने के लिए बोनट पर चढ़ गया था आरोपी सिपाही ?

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि गोली विवेक की ऊंचाई से ज्यादा ऊंची तरफ से चली. तभी ये ठुड्डी पर लगने के बाद नीचे की तरफ गई. गोली ने नीचे की तरफ सफर करते वक्त खून ले जाने वाली बड़ी धमनियों और गले की मांसपेशियों को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया.

लखनऊ: पुलिस की गोली से जान गंवाने वाले विवेक तिवारी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ चुकी है. 40 साल के विवेक की हत्या का आरोप गोमतीनगर थाने में तैनात रहे सिपाही प्रशांत चौधरी पर है. प्रशांत अब तक कहता रहा है कि विवेक को मारने का उसका कोई इरादा नहीं था और वो तो सिर्फ डरा रहा था, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने प्रशांत के झूठ का पर्दाफाश कर दिया है. झूठ का पर्दाफाश ही नहीं किया है, ये भी लग रहा है कि आरोपी सिपाही ने शायद विवेक की गाड़ी के बोनट पर चढ़कर गोली मारी.

क्या कहती है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ?

ये भी पढ़ें- विवेक तिवारी केस: हत्या के आरोपी सिपाहियों की मदद में जुटे पुलिसकर्मी, किया फेसबुक पोस्ट

29 सितंबर को विवेक का पोस्टमॉर्टम हुआ था. इसकी बाकायदा वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक विवेक को गोली बायीं तरफ चिन यानी ठुड्डी पर लगी. गोली ठुड्डी पर लगने के बाद नीचे की ओर गई और पीठ की तरफ पहुंची. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि गोली विवेक की ऊंचाई से ज्यादा ऊंची तरफ से चली. तभी ये ठुड्डी पर लगने के बाद नीचे की तरफ गई. गोली ने नीचे की तरफ सफर करते वक्त खून ले जाने वाली बड़ी धमनियों और गले की मांसपेशियों को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया.

क्या बोनट पर चढ़कर सिपाही ने मारी गोली ?

फोटो साभार: uttarpradesh.org

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से साबित होता है कि विवेक को गोली ऊंचाई से मारी गई. अगर सिपाही प्रशांत चौधरी ने एक्सयूवी जैसी ऊंची गाड़ी के सामने खड़े होकर गोली चलाई होती, तो विवेक और उसकी ऊंचाई के बीच इतना अंतर नहीं होता कि गोली विवेक की ठुड्डी पर लगने के बाद नीचे की ओर जाती. तब गोली चिन पर लगने के बाद सीधे जाती. ऐसे में साफ होता है कि आरोपी सिपाही विवेक के मुकाबले ज्यादा ऊंचाई पर था. प्रशांत चौधरी नाम का हत्या का आरोपी सिपाही, विवेक के मुकाबले ऊंचाई पर तभी हो सकता था, जबकि वो गाड़ी के बोनट पर चढ़ा हो. तो क्या प्रशांत बोनट पर चढ़ गया था ?

ये भी पढ़ें-  विवेक तिवारी केस: दो बीजेपी विधायकों का भी फूटा गुस्सा, लखनऊ के डीएम और एसएसपी को हटाने की मांग

सना का बयान

सना के बयान पर भी सवाल

अगर प्रशांत बोनट पर चढ़ गया था, तो विवेक के साथ उस रात रहीं सना खान ने अपने बयान में ये बात क्यों नहीं बताई ? ये सवाल भी शायद पुलिस को अब मथने लगा होगा. बता दें कि सना ने अपने बयान में कहा था कि बाइक में पहले पीछे बैठा पुलिसवाला (संदीप) लाठी लेकर उतरा और बोनट पर लाठी पीटने लगा. फिर प्रशांत उतरा और विवेक के गाड़ी आगे-पीछे करने पर उसने गोली चला दी.

Previous articleगांधी की इस विरासत का कोई पुरसाहाल नहीं !
Next articleविवेक तिवारी केस: UP में बेलगाम होती पुलिस के लिए जिम्मेदार कौन?