नई दिल्ली: शेयर बाजारों में गिरावट का दौर जारी है. सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ खुले. रुपए में कमजोरी के चलते विदेशी निवेशकों की ओर से जारी बिकवाली का असर सेंसेक्स-निफ्टी पर देखने को मिल रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 35,000 के स्तर से नीचे खुला, वहीं एनएसई का निफ्टी भी 10,500 से नीचे खुला. हालांकि बाजार खुलने के कुछ मिनट बाद सेंसेक्स 35000 के स्तर से थोड़ा ऊपर जरूर पहुंच गया लेकिन शुरुआती कारोबार में वह लाल निशान में ही है. यही हाल निफ्टी का भी है.
निवेशकों को 5 लाख करोड़ का घाटा
शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट की वजह से पिछले दो दिनों में निवेशकों की पूंजी पांच लाख करोड़ रुपए से ज्यादा कम हो चुकी है. गुरुवार तक दो दिन में सेंसेक्स 1,357 अंक नीचे गिरा. गुरुवार को बाजार में जोरदार बिकवाली का सिलसिला चला. सेंसेक्स 806 अंक टूटकर 35,169 अंक पर आ गया. सेंसेक्स 806.47 अंक गोता लगाकर 35,169 और निफ्टी 259 अंक टूटकर 10,599.25 पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- जय श्री राम के नारों के साथ 13 मुस्लिमों ने कराया धर्म परिवर्तन
रुपए में ऐतिहासिक गिरावट जारी
रुपए ने आज कमजोरी के साथ शुरुआत की है. डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की गिरावट के साथ 73.65 के स्तर पर खुला है. हालांकि, शुरुआती गिरावट के बाद रुपए में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. फिलहाल डॉलर के मुकाबले रुपया 73.55 के स्तर पर पहुंच गया है. गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे टूटकर 73.57 के स्तर पर बंद हुआ था.