बैल कोल्हू ब्रांड के सहारे ‘खेल’ कर रहे थे खंडेलवाल ब्रदर्स, नीरव मोदी जैसा कांड करने की थी तैयारी !

बरेली: बीएल एग्रो और खण्डेलवाल एडिबल ऑयल के बरेली से लेकर नोएडा और कानपुर तक के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. आयकर अधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने तो घनश्याम खण्डेलवाल को नीरव मोदी तक कह दिया है. उनका दावा है कि जांच में कई अरब की हेराफेरी का मामला सामने आया है.

3 दिन तक खंगाले गए रिकॉर्ड

बीएल एग्रो और खण्डेलवाल एडिबल ऑयल फैक्ट्री पर 3 दिन तक छापेमारी चली. आईटी रेड के आखिरी दिन प्रधान आयकर निदेशक अमरेन्द्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कंपनी ने 530 करोड़ का लोन और 450 करोड़ की क्रेडिट लिमिट ले रखी है. इसके एवज में इन्होंने अपना स्टॉक दे रखा है जबकि स्टॉक 300 करोड़ से कम है. उन्होंने यहां तक कहा कि ये तो दूसरे नीरव मोदी हैं. अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि 300 करोड़ के शॉर्टेज का मतलब बैंक में गलत स्टेटमेंट दिया गया है. उन्होंने कहा कि पब्लिक का पैसा लेकर आप भाग जाते फिर तो नीरव मोदी वाला हिसाब होता. आयकर अधिकारी ने बैंक की भूमिका पर भी सवाल उठाए. जांच में बेनामी संपत्ति की भी बात सामने आई है. आयकर अधिकारी ने कहा कि व्यापार मंडल के अराजक व्यवहार के कारण हम अपनी जांच छोड़ कर जा रहे हैं.

व्यापारियों ने किया विरोध

रेड खत्म होने के बाद जब आयकर अधिकारी अमरेन्द्र कुमार मीडिया को ब्रीफ कर रहे थे उस दौरान सैकड़ों व्यापारियो ने उन्हें घेर लिया और उनसे बदसलूकी की. व्यापारियो ने आयकर टीम को खरी खोटी सुनाई जिसके बाद मारपीट तक की नौबत आ गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आयकर अधिकारी को व्यापारियों के चंगुल से छुड़वाया. इसके बाद वो दिल्ली के लिए रवाना हो गए. आयकर टीम का कहना है कि पूरी रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी.

ये भी पढ़ें- बीएल एग्रो पर आईटी रेड में चौंकाने वाले खुलासे

हमने कोई गलती नहीं की- खंडेलवाल

खंडेलवाल ब्रदर्स के घनश्याम खंडेलवाल ने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि, “हम कोई गलत काम नहीं कर रहे हैं. हमारे सभी एकाउंट सही चल रहे हैं. हमने आईटी टीम को पूरा सपोर्ट किया है.”

3 अरब से ज्यादा की संपत्ति मिली

आयकर की जांच में दोनों भाइयों के घर-ऑफिस समेत कुल 29 ठिकानों से 3 अरब से ज्यादा की चल-अचल सम्पत्ति के दस्तावेज हाथ लगे हैं. इसमें करीब एक अरब से ज्यादा कीमत के 35 फ्लैट और 200 करोड़ की अन्य सम्पत्ति मिली है. इसके अलावा 35 करोड़ नकद मिले हैं. फिलहाल इन सम्पत्तियों के कागजात दोनों भाई पेश नहीं कर सके हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles