डीजीपी के निर्देश बेअसर, वाट्सएप पर वायरल मैसेज से यूपी पुलिस में हड़कंप

लखनऊ: विवेक हत्याकांड के आरोपी पुलिसवालों को गिरफ्तार करने के बाद यूपी के पुलिसवालों में उठे बगावती तेवर शांत होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे ही एक बगावती वायरल मैसेज से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वायरल मैसेज से साफ हो रहा है कि डीजीपी के आदेश को भी पुलिसकर्मी मान नहीं रहे हैं. फिलहाल पुलिस इस मैसेज भेजने वालों की तलाश में लगी है.

वायरल मैसेज में क्या लिखा है ?

वाट्सएप पर वायरल हो रहे मैसेज में लिखा है, “मेरा पूरे पुलिस विभाग से कहना है अभी नहीं तो कभी नहीं. लंबी बातों वालों से अब कुछ नहीं होगा. अब कुछ करना ही होगा. आप सबको दिनांक 10.10.2018 को पूरे प्रदेश की पुलिस एक साथ काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज कराते हुए ड्यूटी करेगी.”

ये भी पढ़ें- विवेक को गोली मारने के लिए बोनट पर चढ़ गया था आरोपी सिपाही?

बगावत करने को उकसाया जा रहा

वायरल मैसेज में पुलिसकर्मियों से 10 अक्टूबर को काम न करने का आह्वान करते हुए लिखा गया है, “आप चौराहे पर रहेंगे पर ट्रैफिक कंट्रोल नहीं करना है. आप थाने पर रहेंगे पर कहीं क्राइम होने पर नहीं जाना है. एक दिन दोस्तों सिर्फ एक दिन कर के देखा अपनी ताकत का अंदाजा खुद लगाकर देखो. आज ही से सभी भाई काली पट्टी की व्यवस्था कर लें. मेरी बात उचित लगे तो सभी ग्रुप में फॉरवर्ड करना शुरू करिए. आप अंदाजा नहीं लगा सकते अगर आप ने कर लिया तो आने वाला कल आपका. नहीं तो हर जगह मार खाते रहो.”

काली पट्टी बांधकर किया था विरोध

बता दें कि बीते दिनों तमाम जगह पुलिसकर्मियों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर विवेक हत्याकांड के आरोपी सिपाहियों को जेल भेजने का विरोध किया था. इसपर राजधानी लखनऊ समेत कई जगह सिपाही सस्पेंड किए गए और थानेदारों को हटाया गया था. डीजीपी ने इस घटना के बाद सख्ती दिखाते हुए एक आदेश जारी किया था. जिसके तहत पुलिसवालों को सोशल मीडिया पर कुछ शेयरिंग करने पर रोक लगाई गई थी, लेकिन ताजा वायरल मैसेज साफ कर रहा है कि डीजीपी के आदेशों की भी पुलिसवालों को परवाह नहीं है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles