नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी (एनडी तिवारी) का आज (18 अक्टूबर) को दिल्ली के मैक्स अस्पताल में 93 साल की उम्र में निधन हो गया. बता दें, तिवारी लंबे समय से बिमार चल रहे थे. एनडी तिवारी का जन्म 18 अक्टूबर, 1925 में उत्तराखंड के नैनीताल जिले के बलूती गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम पूर्णानंद तिवारी था, जोकि वन विभाग में अधिकारी थे.
एनडी के निधन से राजनीति पार्टियों में शोक की लहर दौड़ गई. नारायण दत्त तिवारी देश के पहले ऐसे राजनीतिज्ञ थे, जिन्हें दो-दो राज्य का मुख्यमंत्री होने का गौरव प्राप्त हुआ. वह नेहरू-गांधी के दौर के उन चंद दुर्लभ नेताओं में थे, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में सक्रिय योगदान दिया.
केंद्र में वित्त, विदेश, उद्योग, श्रम सरीखे अहम मंत्रालयों की कमान संभाल चुके एनडी तिवारी को जब उत्तराखंड सरीखे छोटे राज्य की कमान सौंपी गई तो उत्तराखंड की आंदोलनकारी शक्तियां असहज और स्तब्ध थी.