आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलेगी यूएई

UAE will play first international T20 match against Australia

अबू धाबी: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) क्रिकेट टीम 22 अक्टूबर को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलेगी. पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज से पहले आस्ट्रेलिया की टीम यह मुकाबला खेलेगी.

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने चला ध्रुवीकरण का नया वज्र, 2019 का सबसे बड़ा हथियार

‘किक्रइंफो’ के अनुसार, आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सहमत होने के कारण इस मैच को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता दी गई. मुकाबला स्थानीय समय के अनुसार दोपहर दो बजे अबू धाबी जायद क्रिकेट स्टेडियम (ओवल) में खेला जाएगा.

यूएई क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता जायद अब्बास ने कहा, “हमें इस मैच के बारे में घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है और हम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने इतने कम समय में इस मैच को अबू धाबी ओवल मैदान पर आयोजित कराने का फैसला किया.”

अब्बास ने कहा, “हम क्रिकेट आस्ट्रेलिया के भी शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने इस मौके पर सकारात्मक रवैया अपनाया और साथ ही हम पाकिस्तान क्रिकेट को भी धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होंने मौजूदा सीरीज के बीच यूएई और आस्ट्रेलिया के बीच मैच कराने की अनुमति दी.”

ये भी पढ़ें- बड़े बंगले के चक्कर में ये बड़ी भूल कर रहे हैं शिवपाल !

यूएई के मुख्य चयनकर्ता वाालद बुखातिर ने कहा, “इस मैच से हमारे खिलाड़ियों की परीक्षा हो पाएगी. जरूरत है कि हम खिलाड़ियों को दबाव में डाले और वह रैंकिंग में अपने से ऊपर स्थित टीम को चुनौती देने पर ध्यान केंद्रित करें. आईसीसी और उनके स्थाई सदस्यों को ऐसा करने के लिए अस्थाई सदस्यों को अधिक मौके देने की भी जरूरत है. “

SOURCEIANS
Previous articleनहीं रहे एनडी तिवारी, दिल्ली के मैक्स में ली आखिरी सांस
Next articleएस-400 मिसाइल सौदा और ईरान से तेल आयात पर भारत की अमेरिका से बातचीत जारी: रवीश कुमार