न्यूयॉर्क: अमेरिका के साउथ कैरोलिना स्थित क्लेम्सन यूनिवर्सिटी परिसर में पार्टी के दौरान इमारत का फर्श ढहने की घटना में 30 लोग घायल हो गए. फर्श ढहने से लोग बेसमेंट में जा गिरे. ‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, घटना रविवार को कप्पा एल्फा साई फ्रैटर्निटी की वार्षिक होमकमिग पार्टी के शुरू होते ही मंजिल ढह गई.
यह भी पढ़े: हाथ से निकलते संगठन और सरकार पर संघ ने यूं कसा शिकंजा, सटीक निशाने पर लगा तीर
इस घटना में कुछ लोग सीधे बेसमेंट में जा गिरे, जिससे उनकी हड्डी टूट गई. घटना के वीडियो को ऑनलाइआन देका जा सकता है. आपातकाल प्रतिक्रिया की टीमें मौके पर पहुंची और 23 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. कार्यक्रम में शामिल एक छात्रा लैरिसा स्टोन ने ‘ग्रीनविले न्यूज’ को बताया, “अचानक पूरा फर्श ढह गया. लोगों को चोटें आईं, उनका खून बह रहा था. मेरे तलवों में चोट आई. यह बहुत दुखद था.”
यह भी पढ़े: यूपीः विधान परिषद चेयरमैन के बेटे की गला घोंटकर हुई हत्या, मां गिरफ्तार
विश्वविद्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, “क्लेम्सन छात्रों के मामलों का विभाग यह पता करने की कोशिश कर रहा है कि हादसे में घायल लोगों में क्लेम्सन के छात्र कितने थे और अन्य संस्थानों से भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि उनके छात्रों ने यहां शिरकत की थी.”