नई दिल्ली: सीबीआई ने सोमवार को अपने ही दफ्तर में ना सिर्फ छापा मारा बल्कि एक अफसर रो हिरासत में भी ले लिया. सीबीआई ने अपने ही एक ऑफिस में छापा डालकर डिप्टी एसपी रैंक के देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया. देवेंद्र पर आरोप है कि उसने दस्तावेजों में हेराफेरी की, जिसके आधार पर सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने सीबीआई के ही डायरेक्टर आलोक वर्मा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा दिए. वहीं देवेंद्र कुमार की आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी होगी. वहीं इस मामले पर पीएमओ लगातार नजर बनाए हुए हैं.
यह भी पढ़े: क्या पूरे देश में लगेगा पटाखें जलाने पर प्रतिबंध, सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
सीबीआई के मुताबिक देवेंद्र के पास से 8 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. वहीं इससे पहले रविवार को सीबीआई ने देवेंद्र के घर पर भी छापा मारा था. वहीं इस मामले को लेकर उप अधीक्षक देवेंद्र कुमार, मनोज प्रसाद, कथित बिचौलिए सोमेश प्रसाद समेत अन्य अधिकारियों पर भी मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़े: ये कौन सा विकास ? जब भूख से मरने वालों की लगातार बढ़ रही तादाद
एफआईआर के मुताबिक, अधिकारी ने हैदराबाद के व्यापारी सतीश साना, जिसका नाम मीट कारोबारी मोइन कुरैशी की जांच से जुड़े मामले में सामने आया था, के मामले को खत्म करने के लिए 3 करोड़ रुपये की रिश्वत ली थी. मनोज प्रसाद और उनके भाई सोमेश प्रसाद सतीश साना से मिले. मोइन कुरैशी की जांच के दौरान सतीश का नाम सामने आया था.