नई दिल्ली: सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक को लेकर बीते दिनों क्रेंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान चर्चा में रहा था. दरअसल, स्मृति ने मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि ‘पूजा करने के अधिकार का मतलब ये नहीं है कि आपको अपवित्र करने का भी अधिकार प्राप्त है. वहीं स्मृति ईरानी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ बोलने वाली कोई नहीं हूं, क्योंकि मैं एक कैबिनेट मंत्री हूं, लेकिन ये बात साधारण है कि क्या आप माहवारी के खून से सना नैपकिन लेकर चलेंगे और किसी दोस्त के घर में जाएंगे. आप ऐसा नहीं करेंगे.
यह भी पढ़े: CBI मामला: CVC 2 हफ्ते में SC की निगरानी में करेगी जांच पूरी, सभी पक्षों को जारी किए गए नोटिस
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आपको क्या लगता है कि भगवान के घऱ ऐसे जाना सम्मानजनक हैं. यही फर्क है. मुझे पूजा करने का अधिकार है, लेकिन अपवित्र करने का अधिकार नहीं है. यही फर्क है कि हमें इसे पहचानने तथा सम्मान करने की जरूरत है.’ वहीं स्मृति ईरानी की इस टिप्पणी पर विवाद हुआ और उन्हें ट्रोल भी किया गया, लेकिन ईरानी ने इस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए आलोचकों को जवाब दिया.
यह भी पढ़े: केजरीवाल समेत आप के 27 विधायकों को मिली बड़ी राहत , नहीं जाएगी सदस्यता
उन्होंने पोस्ट में एक फोटो शेयर जिसमें स्मृति ईरानी के हाथ और मुंह बंधे हुए हैं, करते हुए लिखा कि ‘हम बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता है.’ ये तस्वीर उनके फेमस शो ‘सास भी कभी बहू थी’ सीरियल का एक दृश्य था और ये कैप्शन जो उन्होंने लिखा ये फेमस सिंगर किशोर कुमार के एक गाने की काफी फेमस लाइन है. इसके बाद ये पोस्ट सोशल मीडिया के गलियारों में तेजी से वायरल हो रहा है.