2019 के लिए बीजेपी ने मंत्रियों को काम पर लगाया, सीएम समेत पूरी कैबिनेट करेगी पैदल मार्च

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी इनदिनों अपना घर ठीक करने में जुटी है। पार्टी ने इसके लिए सरकार और संगठन को एक करके चुनाव प्रचार अभियान में जुटने का अभियान चलाने जा रही है। जिसका एजेंडा और स्वरूप बीते दिनों पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने लखनऊ पहुंचकर संगठन, सरकार और संघ के साथ तय किया था। इसी अभियान को और धार देने के लिए पूर्व निर्धारित सरकार और संगठन की बैठक सोमवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में हुई। जिसमें सरकार के मंत्रियों को प्रदेश पदाधिकारी के साथ सामंजस्य के साथ काम करने की रणनीति पर चर्चा की गई।

मंत्रियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

बैठक में मंत्रियों के कार्यक्रमों की घोषणा समेत उपलब्धता सुनिश्चित करने का फैसला किया गया। इसके साथ ही बूथ समिति अभिनन्दन कार्यक्रम, कमल संदेश बाइक रैली, सभी विधानसभाओं में पद यात्रा और सरकारी योजनाओं से लाभ पाए लोगों के घर जाकर कमल का दीपक जलाने के कार्यक्रम को अमली जामा पहनाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई।

ये भी पढ़ेः साजिश रचकर कौन बनना चाहता है उत्तराखंड का सीएम ?

बूथ लेबल तक करेंगे मजबूत

कार्यालय की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने बताया कि मंत्री पार्टी के कार्यकर्ता है, जिनको मिशन 2019 की तैयारियों में जुटने के लिए कहा गया है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा दोनों डिप्टी सीएम के साथ पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में 2 से 4 नवम्बर के बीच लोकसभा चुनाव संचालन समितियों की बैठकें होगी। जिनमें प्रदेश की सभी लोकसभा क्षेत्रों में बूथ लेबल के कार्यकर्ताओं समेत पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ेः योगी पर सबसे ज्यादा है दबाव !

सीएम के साथ हुई अलग से बैठक

पार्टी के प्रदेश कार्यालय में घंटों मंथन के बाद बीजेपी के प्रमुख पदाधिकारी पांच कालीदास स्थित सीएम आवास में पहुंचे। जहां पार्टी के संगठन और मंत्रियों को सौंपी गई जिम्मेदारी के विषय में विस्तार से चर्चा हुई। वहीं कुछ लोगों ने पार्टी कार्यालय में सीएम योगी आदित्यनाथ के नहीं आने पर नाराजगी की चर्चा करते रहे। जिसके सवाल पर प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सीएम अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्त थे। हम सभी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं।

10 से 15 नवम्बर तक बूथ समिति अभिनन्दन कार्यक्रम

बैठक में पार्टी ने तय किया कि 10 से 15 नवम्बर तक बूथ समिति अभिनंदन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बूथ अभिनंदन समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डा. दिनेश शर्मा और प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल शामिल होंगे। इस अभिनन्दन कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री और पार्टी पदाधिकारी शामिल होकर बूथ समिति के सदस्यों का अभिनंदन करेंगे।

 बाइक पर सवार होकर रैली में शिरकत करेंगे सीएम 

पार्टी की बैठक में ये भी तय किया गया कि 17 नवम्बर को 80 लोकसभा क्षेत्रों में कमल संदेश बाइक रैली निकाली जाएगी। जिसमें प्रदेश के अलग-अलग हिस्से में जहां सभी मंत्री शामिल होंगे। सभी लोग बाइक पर सवार होकर रैली निकालेंगे।

यह भी पढ़े: पिछड़ों को आगे और अगड़ों को पीछे कर नया चेहरा तैयार करेगी बीजेपी

एक से 15 दिसम्बर तक 403 विधानसभाओं में पद यात्रा

प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि महात्मा गांधी की जयन्ती के 150वीं वर्ष गाठ पर पार्टी एक दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक सभी 403 विधानसभाओं में पद यात्रा करेगी। जिसमें हर विधानसभा में कम से कम 25-25 कार्यकर्ताओं की छः अलग-अलग टोलियां बनाकर 150 किमी. पद यात्रा करेगें।

लाभार्थियों के घर जाकर जलाएंगे कमल का दीपक

बैठक में कमल विकास ज्योति महाभियान पर भी चर्चा हुई। 26 जनवरी को सायं 5 बजे से आयोजित होने वाले कमल विकास ज्योति महाभियान के तहत बूथ स्तर पर पार्टी कार्यकर्ता बूथ समिति के सदस्यों के साथ मोदी-योगी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के घर पर जाकर कमल का दीपक जलाएंगे। साथ ही केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपब्धियों की जानकारी भी देंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles