पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को समर्पित की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’

सरदार बल्लभभाई पटेल की बुधवार को 143वीं जयंती है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को समर्पित की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’. जिसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार रात अहमदाबाद पहुंचे और उसके बाद वो केवड़िया पहुंचे. पीएम मोदी सरदार बल्लभभाई पटेल की जयन्ती के मौके पर ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण कर दिया है. इस मूर्ति की ऊंचाई 182 मीटर है और इसे विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति बताया जा रहा है. अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पीएम मोदी की अगवानी गुजरात के सीएम विजय रुपाणी, गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा और मुख्य सचिव जे एन सिंह ने की.

ये भी पढ़े: पटेल की प्रतिमा के पीछे पटेल वोटों का पहाड़ भी खड़ा कर दिया है पीएम मोदी ने ! 

UPDATES:

पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को समर्पित की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’

पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास टेंट सिटी का उद्घाटन किया.

पीएम मोदी ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के पास ‘वैली ऑफ फ्लोवर्स’ का उद्घाटन किया.

ये भी पढ़ेः मैं पाकिस्तान से आया फोन तक नहीं उठाताः योगी

पीएम मोदी रात में विश्राम के लिए गांधीनगर स्थित राजभवन गए. वहीं बुधवार सुबह नर्मदा जिले के सरदार सरोवर बांध के पास केवडिया कॉलोनी में पीएम मोदी इस प्रतिमा का अनावरण सुबह 9 बजे करेंगे. गुजराज पहुंचने से कुछ घंटे पहले पीएम मोदी ने ट्विट करते हुए कहा ‘सरदार पटेल की जयन्ती के मौके पर ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ राष्ट्र को समर्पित की जाएगी. नर्मदा के तट पर स्थित यह प्रतिमा महान सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है.’

बात ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ की खास बातों की करें तो ‘इस प्रतिमा की कुल ऊंचाई 182 मीटर है, जिसमें लगे पैर की ऊंचाई 80 फीट, हाथ की 70 फीट, कंधे की 140 फीट और चेहरे की ऊंचाई 70 फीट है. इस प्रतिमा का निर्माण लार्सन एंट टूब्रो नाम की कंपनी ने किया और इसको बनाने में 2989 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles