शुक्रवार शाम मुंडका इलाके के एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई । बताया जा रहा है कि इस हादसे में २७ लोगों की मौत हो गई और १२ लोग घायल हुए हैं। जिसमें ५० लोगों को सुरक्षित निकाला गया है । आपको बता दें कि इस हादसे में दमकल विभाग के दो कर्मियों की भी मौत हो गई तथा कई अन्य लोग लापता बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश अभी भी जारी है ।
देर रात बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा ने बताया कि २७ लोगों की मौत हो गई १२ घायल हैं । उन्होंने कहा कि शवों की शिनाख्त के लिए फॉरेंसिक टीम की मदद ली जायेगी। और इस विषय में कंपनी के मालिक के खिलाफ़ FIR भी दर्ज़ कर ली गई है । और कंपनी के मालिक को हिरासत में भी ले लिया गया है। बचाव अभी भी जारी रहने के कारण मृतकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने एक बातचीत के दौरान बताया कि आग इमारत की पहली मंज़िल से शुरू हुई जहां राउटर तथा सीसीटीवी निर्माण के कार्यालय हैं । पुलिस अधिकारियों ने यह बताया कि उन्हें आग लगने की जानकारी शुक्रवार शाम ४:४५ बजे मिली। खबर मिलते ही दमकल कर्मी वहां समय पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया । रस्सी की मदद से इमारत की खिड़की तोड़कर करीब ६० लोगों को बाहर निकाला गया जिसमें ८ लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए थे।
इस हादसे में घायल लोगों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । प्रधानमंत्री समेत कई मंत्रियों ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त की है। देर रात आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन अभी भी मलबे में दबे लापता लोगो की तलाश जारी है ।
इमारत रोहतक रोड के किनारे स्थित है जिस कारण मेट्रो परिचालन भी प्रभावित हुआ है ,और इमारत से लपटें तेज़ ऊपर उठने के कारण परिचालन को अवरूद्ध कर दिया गया है । बताया जा रहा है कि आग पर जैसे ही नियंत्रण पा लिया जायेगा मेट्रो परिचालन पुनः शुरू कर दिया जाएगा ।