Thursday, April 3, 2025

प. बंगाल: हावड़ा में अर्द्धसैनिक बल के जवान ने साथियों पर की 18 राउंड फायरिंग, एक की मौत, दो घायल

कोलकाता: पश्‍चिम बंगाल के हावड़ा जिले में चुनावी ड्यूटी के लिए पहुंचे अर्धसैनिक बल के एक जवान ने गुरुवार को अपने अन्य साथियों पर 18 राउंड फायरिंग की। इसमें एक जवान की मौत हो गयी, जबकि दो घायल हो गए हैं।

हावड़ा ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि यह घटना गुरुवार दोपहर जिले के बागनान थाना अंतर्गत ज्योतिर्मय गर्ल्स स्कूल में बने अर्द्धसैनिक बलों के शिविर में हुई। गोली चलाने वाले जवान की पहचान लक्ष्मीकांत बर्मन के तौर पर हुई है। वह असम राइफल्‍स का सिपाही है। मृत जवान की पहचान असम राइफल्‍स के एएसआई भोलानाथ दास के रूप में हुई है। जिन दो जवानों को गोली लगी है उनकी पहचान अनिल राजवंशी और रिंटू बोधक के रूप में हुई है। आरोपित लक्ष्मीकांत बर्मन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

फानी चक्रवात का ताजा अलर्ट जारी, भुवनेश्वर से 24 घंटे के लिए सभी फ्लाइट कैंसिल

कुमार ने बताया कि आपसी विवाद के बाद आरोपित जवान ने फायरिंग कर दी। उसने 18 राउंड गोली चलाई। किस वजह से उसने फायरिंग की, इसका पता लगाने के लिए उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर चुनाव आयोग को भी भेजी गई है। ज्योतिर्मय गर्ल्स स्कूल में केंद्रीय जवानों के लिए कैंप बनाए गए हैं। इन्हें छह मई को होने वाले लोकसभा के पांचवें चरण के मतदान के दौरान तैनात किया जाना था।

उल्लेखनीय है कि सात चरणों में घोषित लोकसभा चुनाव के चार चरण की वोटिंग संपन्न हो चुकी है। पांचवें चरण में छह मई को पश्चिम बंगाल समेत सात राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग होगी। इस चरण में पश्चिम बंगाल की हावड़ा समेत सात संसदीय क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे।पश्चिम बंगाल में व्यापक पैमाने पर हो रही हिंसा के मद्देनजर चुनाव आयोग ने सौ फीसदी बूथों पर केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles