Saturday, November 23, 2024

तरह-तरह के स्मार्टफ़ोन यूज करने वाले यूजर्स, जरा एक नजर इस प्रोडक्ट पर जरूर डालें

स्मार्टफ़ोन के शौकीन यूजर्स के लिए बेहतरीन इनफॉर्मेशन है. अगर आप वैराइटीफुल फीचर्स वाले फोन की तलाश में हैं तो सैमसंग एक ऐसी कंपनी है जो आपके लिए नए-नए फीचर युक्त स्मार्टफ़ोन लांच करती रहती है. भारतीय मार्केट में नंबर-1 रह चुकी कंपनी फिलहाल शाओमी से पिछड़ रही है. कंपनी ने Galaxy A सिरीज और Galaxy M सीरिज के आधा दर्जन से ज्यादा ही स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए होंगे. अब कंपनी शायद एंट्री लेवल स्मार्टफोन में कदम रखने को तैयार है. इस फोन की कीमत 5,990 रुपये है.

रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग ने Galaxy A2 Core लॉन्च कर दिया है. यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन Android Pie बेस्ड Go Edition पर काम करता है. आपको बता दें हाल ही में शाओमी ने Redmi Go लॉन्च किया है.

Galaxy A2 Core के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें इस स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले है और इसमें Exynos 7870 प्रॉसेसर दिया गया है. इस फोन में 1GB रैम है और इसक इंटर्नल मोरी 16GB की है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 2,600mAh की है.

बेसिक फोटॉग्रफी के लिए Galaxy A2 Core में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए भी इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. आपको बता दें कि ये स्पेसिफिकेशन्स मुंबई बेस्ड मोबाइल रिटेलर महेश टेलीकॉम ने शेयर किया है और कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट सहित माइक्रो यूएसबी पोर्ट, 3.5mm जैक और वाईफाई ब्लूटूथ जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. यह फोन दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. एंट्री लेवल सेंग्मेंट में सैमसंग का Android Go के साथ आना साफ दिखाता है कि कंपनी हर सेग्मेंट आक्रामक हो रही है. इस स्मार्टफोन की एक खासियत ये होगा कि इसमें आपको स्टॉक एंड्रॉयड का एक्सपीरिएंस मिलेगा. Android Go के लिए गूगल के कई ऐप्स हैं जो लाइट हैं और एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स के लिए ही बनाए गए हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles