ED का समन ठुकराकर सीएम केजरीवाल करेंगे विरोध प्रदर्शन

ED का समन ठुकराकर सीएम केजरीवाल करेंगे विरोध प्रदर्शन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी आज बीजेपी दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन करने वाली है और ऐसे में दिल्ली और चंडीगढ़ में पुलिस हाई अलर्ट पर है। वही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। उन्होंने साफ तो ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है। ऐसा पांचवी बार है जब ईडी ने सीएम केजरीवाल को समन भेजा है और वो वहां नहीं जा रहे हैं। भले ही सीएम केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हो रहे हैं लेकिन प्रदर्शन के लिए पुरी तरह से एक्टिव हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर सरकार और पुलिस पर हमला बोलना शुरू कर दिया है।

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर धरना प्रदर्शन को लेकर ट्वीट किया है और लिखा है- “सबसे पहले उन्होंने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में वोट लूटे। अब इसके खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए आ रहे लोगों को पूरी दिल्ली में रोका जा रहा है.”…।

वहीं ईडी के पांचवे समन को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि समन राजनीतिक तौर पर भेजा गया है और बीजेपी की साजिश है कि वो धरने का हिस्सा न बन पाए। उन्होंने कहा कि सही समय पर और सही समन पर ईडी के सामने पेश हुआ जाएगा..। ये समन गैरकानूनी है। वहीं आप का कहना है कि बीजेपी ईडी का इस्तेमाल कर सिर्फ अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है, वो दिल्ली सरकार को गिराना चाहती है लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे।

Previous articleसुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को राहत नहीं, SC ने याचिका पर सुनवाई से किया इनकार
Next articleउत्तराखंड में लागू होगा UCC, ड्राफ्टिंग कमेटी ने CM धामी को सौंपा मसौदा