पश्चिमी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बलबीर सिंह जाखड़ के बेटे उदय जाखड़ ने शनिवार को यह कहकर सनसनी फैला दी कि उसके पिता ने टिकट के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को छह करोड़ रुपए दिए।
उदय जाखड़ ने कहा, ‘मेरे पिता ने मेरी पढ़ाइ पर पैसे नहीं लगाए। लेकिन चुनाव लड़ने के लिए अरविंद केजरीवाल और गोपाल राय को छह करोड़ रुपए दिए। मुझे इस बात से दुख पहुंचा।’
उसने कहा, ‘मेरे पिता न कभी अन्ना के आंदोलन से जुड़े रहे न ही उसमें किसी तरह का सहयोग दिया। वे आम आदमी पार्टी से भी कभी नहीं जुड़े थे। लेकिन बीते जनवरी महीने में उन्होंने पश्चिमी दिल्ली से टिकट पाने के लिए केजरीवाल और गोपाल राय को छह करोड़ रुपए दिए। इस बात को उन्होंने खुद मुझ से बताया था।’
अपने पिता पर संगीन आरोप लगाए हुए उदय ने कहा कि उन्होंने सिख दंगों के आरोपी यशपाल और सचिन कुमार की बेल कराने के लिए भी मेरे पिता ने पैसे दिए थे। इतना ही नहीं, दिल्ली हाईकोर्ट के चुनाव के दौरान भी उन्होंने करोड़ों रुपए खर्च किए थे।
बलबीर सिंह जाखड़ के बेटे उदय जाखड़ ने कहा कि इस खुलासे के बाद मेरा परिवार मेरे साथ कैसा व्यवहार करेगा, मुझे नहीं पता। लेकिन देश का नागरिक होने के नाते मैंने इस सच को सभी के सामने रखा है। अब दिल्ली की जनता को तय करना होगा कि वो किसे वोट देगी।
इस सारी बातों को मीडिया के सामने रखने की वजह पर उदय ने बताया कि मेरे पिता जो कर रहे हैं, वह दिल्ली की जनता से धोखा है। देश के साथ गलत है। उन्होंने मेरी पढ़ाई के लिए पैसे नहीं दिए, लेकिन महज तीन महीने पहले ‘आप’ से टिकट लेने के लिए छह करोड़ रुपए खर्च कर दिए।