नाबार्ड में मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती, तुरन्त करें आवेदन

नाबार्ड

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर के पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

नाबार्ड ग्रेड A B ऑनलाइन आवेदन 2019 –

आवेदन प्रक्रिया

  • ग्रेड A के लिए अप्लाई करें
  • ग्रेड B के लिए अप्लाई करें.
  • आवेदन कब से शुरू– 10 मई 2019
  • आवेदन करने की अंतिम तारीख – 26 मई 2019
  • परीक्षा की तारीख: 15-16 जून 2019
  • एडमिट कार्ड कब आएगा – जून 2019 के दूसरे हफ्ते मे

यह भी पढ़ें: नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, National Health Mission में छप्पर फाड़ के भर्ती

आवेदन शुल्क

  • सामान्य / ओबीसी के लिए – RS. 900
  • SC / ST और दिव्यांगों के लिए– RS. 150
  • फीस का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग ऑफलाइन मोड से किया जा सकता है.

योग्यताएं

  • ग्रेड A के लिए
    • उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
    • सभी पदों के लिए योग्यताएं अलग-अलग हैं.
  • ग्रेड B के लिए
    • उम्र 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
    • न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन की या 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है.

वैकेंसी डिटेल

कुल पदों की संख्या- 85

  • ग्रेड A के लिए- 79
    • जनरल के लिए 31 पद
    • ओबीसी के लिए 20 पद
    • SC के लिए 11 पद
    • ST के लिए 9 पद
    • EWS के लिए 7 पद
  • ग्रेड B के लिए- 6
    • जनरल के लिए 4 पद
    • ओबीसी के लिए 3 पद
    • SC के लिए 1 पद

ऑफिशियल वेबसाइट- https://www.nabard.org/

.ग्रेड A की नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें. ग्रेड B की नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें.

नोट: आवेदन से पहले अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर नाबार्ड भर्ती की पूरी नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें.

Previous articleमोदी काले अंग्रेज, कामचोर और चूडि़या खनकाने वाले, जानिए किसने कहे ये अमर्यादित शब्द
Next article‘टिकट के लिए पापा ने केजरीवाल को दिए थे छह करोड़ रुपए’