पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी ने गुरुवार को मीडिया के सामने सिसक पड़ीं। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर ने उनके खिलाफ क्षेत्र में पर्चे बंटवाए हैं, जिनमें बेहद अभ्रद भाषा का इस्तेमाल किया गया है।
जिसने आजमगढ़ को आतंक का अड्डा बताया, क्या उसको देंगे वोट: पीएम नरेंद्र मोदी
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ प्रेस कांफ्रेंस में पहुंची आतिशी ने कहा, ‘चुनाव में कितना नीचे गिर सकते हैं, ये गौतम गंभीर और बीजेपी ने दिखा दिया। यह पर्चा हमारे लोकसभा क्षेत्र में लोगों के बीच बांटा है। आज इसे हम मीडिया के सामने रख रहे हैं। जिससे आपको पता चलेगा कि आज के दौर में कितनी गिरी हुई राजनीति हो रही है। मैं राजनीति में पैसे या शोहरत के लिए नहीं आई।’
आतिशी ने कहा कि इस पर्चे में गौतम गंभीर ने मेरे लिए गालियां लिखवाईं। ‘अपने प्रत्याशी को जानें’ शीर्षक के इस पर्चे में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है। इस बारे में आतिशी ने मीडिया के सामने कहा, ‘मेरा गंभीर जी से बस एक यही सवाल है के अगर वो मेरे जैसी एक सशक्त महिला को हराने के लिए इतना गिर सकते तो सांसद बनने के बाद वो अपने क्षेत्र की महिलाओं को कैसे सुरक्षित करेंगे।’
जिन्होंने सिर्फ अन्याय किया, वो न्याय कैसे देंगे: नितिन गडकरी
वहीं, इन सभी आरोपों को गौतम गंभीर ने सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने चुनौती दी है कि अगर इन आरोपों में ज़रा भी सच्चाई होगी, तो वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। गौतम गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, ‘महिलाओं के लिए ऐसे अपमानजनक शब्द मेरी ओर से नहीं कहे गए हैं। अगर यह साबित होगा, तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा और यह झूठ निकला तो आप राजनीति छोड़ दीजिएगा।’ गंभीर ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे अरविंद केजरीवाल जैसे मुख्यमंत्री पर शर्म आती है।