AAP Minister Satyendar Jain: आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन को दिहाड़ जेल में मिलने वाली सुविधाओं को कम कर दिया गया है। आईजी द्वारा गठित समिति की सिफारिश पर जेल में कैद आप मंत्री को जेल में प्राप्त होने वाली सुविधाओं में कमी की गई है। सेल से टेबल कुर्सी को हटा दिया गया। जेल में मैनुअल का पालन नही करने के चलते 15 दिनों तक किसी से मुलने पर भी रोक लगा दिया गया है।
गौरतलब है कि हाल में आप मंत्री की जेल के अंदर से कई सारे वीडियो सामने आये थे। जिसमें वो अपना मसाज कराते हुए और जेल के डीजी के साथ बैठक कर बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जैन के इन वायरल वीडियो से पूर्व सुकेश चंद्रशेखर ने भी उपराज्यपाल को पत्र लिखकर आप मंत्री को जेल में वीआईपी सुविधा मिलने का आरोप लगाया था ।
जो वीडियो सामने आया था उसमें में कुछ लोग मंत्री सत्येंद्र जैन की कोठरी की सफाई करते नज़र आ रहे थे। बैरक में पहले एक आदमी अच्छी तरह से पोछा लगाता नज़र आ रहा था। फिर एक दूसरा शख्स आकर जैन के बेड को सेट करता दिख रहा था। बैरक में एक आदमी जैन के लिए मिनिरल वॉटर की बोतलें लाते भी दिखाई दे रहा था ।