Gujarat Crime News: गुजरात के सूरत में ट्रीपल मर्डर, नौकरी से निकालने पर मालिक, उसके बाप और मामा को उतारा मौत के घाट

Gujarat Crime News: गुजरात के सूरत में ट्रीपल मर्डर, नौकरी से निकालने पर मालिक, उसके बाप और मामा को उतारा मौत के घाट

surat triple murder case today: सूरत के अमरोली क्षेत्र में ट्रिपल मर्डर केस का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार , नौकरी से निकाले जाने से खफ़ा दो कर्मचारियों ने फैक्ट्री के ऑनर, उसके पिता और उसके मामा को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल नाबालिग और एक अन्य आरोपित को हिरासत में ले लिया है।

बताया जा रहा है कि आरोपित अंजनी इंडस्ट्रियल एरिया में वेदांत टैक्सो नाम की कढ़ाई की फैक्ट्री में नौकरी करते थे। कुछ दिन पूर्व दोनों कर्मचारियों को फैक्ट्री ऑनर ने नौकरी से निकाल दिया था । रविवार को नौकरी से निकाले गए वर्कर और फैक्ट्री के ऑनर के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई ।  इसके बाद दोनों आरोपितों  ने फैक्ट्री के स्वामी कल्पेश ढोलकिया पर जानलेवा हमला बोल दिया। बीच बचाव करने पहुंचे कल्पेश के पिता धनजीभाई और मामा घनश्यामभाई पर भी वार कर तीनों को मौत के घाट उतार डाला।

डीसीपी हर्षद मेहता ने बताया कि घटना आज प्रातः साढ़े नौ बजे के लगभग अमरोली स्थित वेदांता टैक्स में हुई। कुछ दिन पूर्व वर्कर्स  ने कढ़ाई फैक्ट्री में काम करना प्रारंभ किया था। पुलिस इंक्वाइरी  में पता चला कि नाइटशिफ्ट में काम नहीं करने के चलते दोनों आरोपियों को काम से निकाल दिया गया था। इसलिए दोनों  आरोपितों ने फैक्ट्री ऑनर समेत तीन लोगों का मर्डर कर दिया है।

 

Previous articleआप मंत्री सत्येंद्र जैन की बढ़ी मुश्किलें, तिहाड़ में दी जाने वाली सुविधाएं कम की गई , 15 दिनों तक किसी से मिलने पर पाबंदी
Next articleUP News: केंंद्रिय मंत्री स्मृति रानी का अमेठी दौरा, कई डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का करेंगी शुभारंभ और शिलान्यास