संसद परिसर में AAP सांसद राघव चड्ढा पर कौवे ने किया हमला, बीजेपी ने कहा-, ‘झूठ बोले कौआ काटे’

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा बुधवार को मानसून सत्र में हिस्सा लेने के लिए संसद पहुंचे। इस दौरान संसद परिसर राघव चड्ढा को एक कौवे ने हमला कर दिया है। आप नेता राघव को कौआ चोंच मारने लगा। इस घटना की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आप सांसद राघव चड्ढा फोन पर बात कर रहे है तभी एक कौआ उन पर हमला कर देता है। इसके बाद वे कौवे के हमले से बचते हुए नजर आ रहे है। इस फोटो को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आप नेता पर तंज कसा है। हालांकि इस घटना में उनको कोई चोट नहीं पहुंची है।

दिल्ली बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राघव चड्ढा पर कौआ वाला हादसा की तस्वीर को शेयर किया है। बीजेपी ने तंज कसते हुए लिखा है कि- झूठ बोले कौवा काटे। आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया कौए ने झूठे को काटा!राघव चड्ढा ने भी बीजेपी के इस ट्वीट का शानदार जवाब दिया है। आप सांसद ने बीजेपी के इस ट्वीट पर ही रिट्वीट करते हुए लिखा, रामचन्द्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुगेगा दाना दुनका और कौवा मोती खाएगा। आज तक सिर्फ सुना था, आज देख भी लिया।

इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि लोकतंत्र पर सीधा हमला। संसद परिसर में आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा को चोंच मार गया पारी कौवा। एक अंशुमान नाम के यूजर ने लिखा है- देख रहे हो विनोद, कौएं तक नही छोड़ रहे हैं इनको। यूजर्स इस प्रकार से फनी कमेंट कर रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles