मणिपुर को लेकर AAP का आज देशभर में विरोध प्रदर्शन

मणिपुर को लेकर AAP का आज देशभर में विरोध प्रदर्शन

मणिपुर में हिंसा और महिलाओं के साथ हैवानियत के खिलाफ आम आदमी पार्टी मंगलवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी। पार्टी ने कहा कि मणिपुर में हिंसा और हैवानियत पिछले तीन महीने से नहीं रुक रही है। लोग सड़क से संसद तक आक्रोशित हैं। फिर भी मणिपुर की भाजपा सरकार इस पर कुछ करने की बजाय हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है। इसके खिलाफ पार्टी ने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। दिल्ली में जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

दिल्ली के मंत्री व पार्टी के संयोजक गोपाल राय ने आरोप लगाया कि मणिपुर में हो रही हिंसा को वहां की भाजपा सरकार शांत करने के बदले उल्टे भड़का रही है। समुदायों के बीच नफरत फैलाई जा रही है। इन सबके बीच सबसे दुखद और आश्चर्यजनक यह है कि केंद्र सरकार भी इस पर कुछ करने के बजाय मूकदर्शक बनी हुई है। यह सब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और इसके खिलाफ आप के कार्यकर्ता मंगलवार को पूरे देश में सड़कों पर उतरेंगे। पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है।

इधर, पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर में हिंसा रुकवाने के लिए दखल देने की मांग की है। उन्होंने सोमवार को एक बयान में कहा कि पीएम को संसद में बयान देना चाहिए। मोदी छिपकर क्यों बैठे हुए हैं। उनको सामने आना चाहिए। अगर मणिपुर जल रहा है तो जनता कहां जाएगी। प्रधानमंत्री को सामने आकर समस्या का समाधान करना चाहिए और मणिपुर की स्थिति संभालनी चाहिए।

Previous articleअगले 4 दिन अलर्ट पर हैं ये राज्य, होगी जमकर बारिश
Next articleIRCTC की वेबसाइट हुई ठप, ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पा रहे लोग