IRCTC की वेबसाइट हुई ठप, ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पा रहे लोग

IRCTC की वेबसाइट हुई ठप, ट्रेन टिकट बुक नहीं कर पा रहे लोग

ट्रेन की टिकट बुकिंग में दिक्कत आ रही है। लाखों लोग IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक नहीं पा रहे हैं। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत IRCTC ने ट्वीट कर जानकारी दी है। दरअसल रेल टिकट बुक कराने वाली कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) का ऐप और साइट ठप हो गई है।

इससे रेल यात्री अपनी टिकट बुक नहीं करा पा रहे हैं। कंपनी ने कहा है कि टेक्निकल कारणों से टिकटिंग सर्विस उपलब्ध नहीं है। कंपनी का कहना है कि उसकी टेक्निकल टीम इसे सॉल्व करने में लगी है। इसे जल्दी ही ठीक कर दिया जाएगा। आईआरसीटीसी ने ट्वीट करके बताया कि तकनीकी समस्‍या केवल ऐप और वेबसाइट पर आ रही है।

IRCTC ने बताया कि बुकिंग के लिए आप Ask disha विकल्‍प को चुन सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपके आईआरसीटीसी ई-वॉलेट में पैसा है तो वहां से भी टिकट की बुकिंग की जा सकती है। साथ ही रेलवे स्‍टेशन पर काउंटर से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।

Previous articleमणिपुर को लेकर AAP का आज देशभर में विरोध प्रदर्शन
Next articleBigg Boss से बाहर हुईं पूजा भट्ट, जानिए अचानक क्यों लिया गया ये फैसला?