Abbas Ansari की पत्नी निकहत बानो की कस्टडी पूरी, सपा नेता के घर पुलिस की छापेमारी

Abbas ansari
Abbas Ansari : मऊ सदर सीट से सुभासपा के विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो की रिमांड आज पूरी हो गई है। मेडिकल‌ कराने के बाद निकहत बानो को जेल भेजा जाएगा। इसी बीच पुलिस ने मुख्‍तार अंसारी और अब्‍बास अंसारी के गुर्गों के विरुद्ध एक्शन तेज कर दिया है। पुलिस ने रविवार शाम एक समाजवादी पार्टी के नेता के घर पहुंची। सपा नेता के न मिलने पर उसके पिता को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई।
चित्रकूट जेल में अपने पति अब्बास अंसारी से अवैध रूप से घंटो मिलने के आरोप में पत्नी निकहत बानो को 10 फरवरी 2023 को अरेस्ट किया गया था। पुलिस ने बताया था कि निकहत के पास से 2 मोबाइल के अतिरिक्त फॉरेन करेंसी और आपत्तिजनक सामान पाए गए थे।
पुलिस ने 17 फरवरी को निकहत और उसके वाहन चालक को कस्टडी में लिया था। निकहत की रिमांड 3 दिन और उसके ड्राइवर की रिमांड 5 दिन के लिए थी।
दोनों से सवाल – जवाब के बाद अब पुलिस ने उनकी मदद करने वालों के विरुद्ध नकेल कसना शुरू कर दी है। रविवार शाम को कोतवाली पुलिस टीम सपा नेता फराज खान के निवास पहुंची। सपा नेता के न मिलने पर पुलिस ने उसके पिता को पूछताछ करने के लिए अपने साथ थाने लेकर गई।
Previous articleदिल्ली में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के आवास पर पत्थरबाजी, खिड़कियां टूटीं
Next articleEarthquake in Uttarakhand: बागेश्वर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, लोग घरों से बाहर निकले